September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।

जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी अपडेट 30 जून, 2023 कानपुर नगर।

कानपुर30जून2023*

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने एवं औद्योगिक क्षत्रों में लगने वाले जाम की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• आई0आई0ए0 द्वारा जिला पंचायत कार्यालय को मेंटीनेंस शुल्क का भुगतान करने पर कोई पक्की रसीद न दिए जाने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भुगतान किए जाने की व्यवस्था कराते हुए उद्यमी को समयबद्ध रूप से रसीद उपलब्ध कराई जाए।
• कानपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कोऑपरेटिव स्टेट लिमिटेड द्वारा दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में पार्क संख्या 97-ए ग्रीन बेल्ट एवं पार्क संख्या 165 बी पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करते हुए कब्जा करने के संबंध में शिकायत की गई जिसकी जांच हेतु उप जिलाधिकारी सदर एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण कर 5 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर के द्वारा चौबेपुर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग व ब्रेक डाउन की समस्या को निस्तारित करने हेतु उपायुक्त, उद्योग जिलाधिकारी के माध्यम से प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
• चकेरी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा चकेरी औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी से नाले न जोड़े जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि नगर निगम एवं यूपीसीडा द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर इस कार्य हेतु स्टीमेट बनाएं एवं नगर निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।
• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर केस्को विभाग द्वारा पूर्ण आवंटन या पुराने किराएदार के बिजली बकाए को वर्तमान आवंटी से जमा कराने की समस्या के संबंध में निर्देशित किया गया कि उक्त समस्त संबंधित एसोसिएशन के माध्यम से उपायुक्त, उद्योग पुराने बकायेदारों की सूची मांग ली जाए ताकि केस्को द्वारा उक्त समस्या का समाधान किया जाए।
• फीटा द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उठाई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस उपायुक्त, यातायात एवं संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क पर अनाधिकृत रूप से बसें खड़े करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए तथा समस्त प्राइवेट बस के संचालकों के माध्यम से ही प्राइवेट कांन्ट्रैक्ट कैरिज के पार्किंग हेतु जमीन चिन्हित कराया जाए।
• लघु उद्योग भारती द्वारा दादा नगर से लेकर पनकी साइट-1,2,3,4 इस्पात नगर एवं बाईपास तक 25 स्थानों पर कबाड़ीओं द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जे किए जाने के संबंध में समस्या उठाई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगर निगम, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध रूप से अनाधिकृत कब्जों को खाली कराना सुनिश्चित किया जाए।
• सी0आई0ए0 द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भीमसेन वाली सड़क पर स्थित घोड़े वाली गली तथा भीमसेन की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण किए जाने की समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त सड़क एवं पुलिया के निर्माण हेतु आंगणन बनाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राजेश कुमार, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र श्री सुधीर कुमार समेत समस्त औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.