छपरा12अगस्त24*गोली लगने पर भी आंतकियों से लड़ा बिहार का बेटा: अनंतनाग में मुठभेड़ में छपरा का जवान शहीद; आज आएगा पार्थिव शरीर_*
_बिहार का एक जवान श्रीनगर में शहीद हो गया। छपरा के लौवा कला निवासी दीपक यादव (30) श्रीनगर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुठभेड़ शनिवार देर रात हुई थी। गोली लगने के बावजूद वे आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर थे।_
*_सेना ने शनिवार रात अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई। तभी हवलदार दीपक को गोली लगी। घायल होने के बाद भी वो आतंकियों से लड़ते रहे। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हुए और 3 घायल हो गए थे। दो आम नागरिक भी घायल हुए थे।_*
_जवान के शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया। गांव में मातम है। सुरेश राय के बेटे दीपक का पार्थिव शरीर आज छपरा पहुंचेगा। राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद दीपक का एक बेटा रोहन है, जो महज 9 साल का है।_
*_देश के लिए शहीद हुये जवानों को सत-सत नमन🇮🇳🙏💐_*
_Jay Hind_
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित