January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट28फरवरी* पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया।

चित्रकूट28फरवरी* पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया।

चित्रकूट28फरवरी* पुलिस ने 05 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया।

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा गुलाबचन्द्र सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा बिजहना कोलान से अभियुक्तगण 1.अर्जुन कोल पुत्र रामशरण कोल 2. रामपाल कोल पुत्र शिवनाथ कोल 3. मैका कोल पुत्र गलहू कोल निवासी 4. राजभर पुत्र डौकी कोल 5. बहिरा कोल पुत्र सिखदार निवासीगण ग्राम बिजहना कोलान मजरा मड़ैयन थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से 3020 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 190 रूपये बरामद हुए । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

Taza Khabar