चित्रकूट23अक्टूबर23*मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन संपन्न चित्रकूट
संजय मिश्रा ब्यूरो चित्रकूट उत्तर प्रदेश यूपीआजतक।
चित्रकूट- गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27वां पाठा मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह मडैयन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आर के पटेल सांसद एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अनिल प्रधान सदर विधायक उपस्थित रहे साथ में ही राधेश्याम पटेल ग्राम प्रधान बड़ी मडैयन कमलेश पटेल प्रधानाचार्य बजरंग इंटर कॉलेज सपहा एवं रामलखन एवं सरोज पटेल ब्रांच मैनेजर एल आई सी भी उपस्थित रहे एवं इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 5 एवं कक्षा 8 कक्षा 10 एवं कक्षा 12 एवं विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित बच्चों को सम्मान रूप में पुरस्कार वितरण किया गया इस समिति के संचालक बुद्ध विलास पटेल एवं अभिलाष सिंह पटेल एवं अशोक पथरी एवं चंद्रकांत एवं रविंद्र कुमार पटेल एवं आजाद दल के मुखिया राजेश कुमार एवं रामहित सेवा संस्थान के जनक रोहित सिंह पटेल एवं अन्य समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे और रामहित सेवा संस्थान के प्रमुख रोहित कुमार पटेल द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन रूप में प्रत्येक पुरस्कृत बच्चों को एक स्कूली बैग प्रदान किया गया जिसके लिए समिति उनके हृदय से आभारी रहेगी। साथ ही कार्यक्रम के संचालन में सहयोग के तौर पर रामपाल आचार्य जी एवं आचार्य एवं अरविंद पटेल एवं राजनारायण यादव एवं गोपाल कृष्णा पटेल एवं संजय कुमार एवं समस्त ग्रामवासियों से प्राप्त हुआ।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना