July 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट21अक्टूबर23*डीएम व एसपी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में सम्पन्न*

चित्रकूट21अक्टूबर23*डीएम व एसपी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में सम्पन्न*

चित्रकूट21अक्टूबर23*डीएम व एसपी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मानिकपुर में सम्पन्न*

संजय मिश्रा यूपी आजतक ब्यूरो चित्रकूट।

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्या ग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए ताकि वह समस्या ग्रस्त व्यक्ति अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए । कहा जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारी से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन का सख्त निर्देश है की जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि महिलाओं संबंधित विवाद को जल्द से जल्द निस्तारण कराए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर रामजन्म यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, प्रभागीय बना अधिकारी पीके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसी राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, बंदोबस्त अधिकारी श्री मनोहर लाल धर्मान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लोक प्रकाश यादव अधिशासी अधिकारी मानिकपुर श्री भारत सिंह, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.