September 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट17मई23*डीएम अभिषेक आनंद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए सख्त निर्देश

चित्रकूट17मई23*डीएम अभिषेक आनंद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए सख्त निर्देश

चित्रकूट17मई23*डीएम अभिषेक आनंद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को दिए सख्त निर्देश

जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई सड़कों और गलियों की मरम्मत के बाद ही करें वेरिफिकेशन

संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जो गांव जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल से छूट गए हैं उनका प्रस्ताव बनाकर तत्काल कार्य कराए जाएं उन्होंने कहा कि परदवा ग्राम पंचायत में सोलर लाइट की व्यवस्था न करके विद्युत व्यवस्था से पेयजल व्यवस्था संचालित करने के लिए प्रस्ताव बनाया जाए जिससे कि उनके जीवन में भी बदलाव आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 236 स्कूलों में पेयजल का कनेक्शन करा दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर स्कूल में दो कनेक्शन अवश्य कराएं उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन डालने में जो सड़कें तथा गांव की गलियों को खोदकर डाला गया है जब तक मरम्मत न हो जाए तब तक इनका वेरिफिकेशन न किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी पीके त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.