चित्रकूट10अगस्त23*कंपोजिट विद्यालय कछारपुरवा में बच्चों को जागरूक किया गया।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। कम्पोजिट विद्यालय कछारपुरवा में स्कूल शिविर जन साहस संस्था द्वारा किया गया जिसमें डी सी शिवकुमार द्वारा परिचय देते हुए बच्चों के साथ होने वाली घटनाएं जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल अधिकार बाल हिंसा हेल्पलाइन नम्बर 180030002852 , सुरक्षित व आसुरक्षित स्पर्श के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती उषा रानी त्रिपाठी सुशीला पांडेसरा यादव विद्यासागर सिंह सुनीता संस्था के डीसी शिवकुमार , दयाराम , सावित्री , राजेश , सोनू , विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं रहे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*