चित्रकूट09अगस्त23*डीएम द्वारा मेरी माटी,मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत ,पंच प्रण की दिलाई गई शपथ।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल प्रमुख चित्रकूट।
चित्रकूट। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत *मेरी माटी शपथ मेरा देश* एवं *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत अमृत काल के *पंच प्रण* की शपथ आज जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में दिलाई। उन्होंने अमृत काल के पंचप्रण यथा विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना के प्रति शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) बंदिता श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) नंदू सुधाकरण, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*