चित्रकूट09अगस्त23*एसपी द्वारा पुलिस कार्यालय के समस्थ अधिकारी/कर्मचारीगणों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गयी*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो प्रभारी चित्रकूट
चित्रकूट आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समरोह के अवसर पर ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ठंग से आयोजन के अवसर पर आज दिनाँक 09.08.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला द्वारा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गयी । अमृत काल के पंच-प्रण में विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना के प्रति शपथ दिलाई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी एलआईयू अनुज कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात शीलता प्रसाद पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, समस्त शाखा प्रभारी एवं समस्त शाखाओं में नियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
उपरोक्त के क्रम में जनपद चित्रकूट के समस्त थानों/चौकियों/पेशियों में भी पंच-प्रण की शपथ दिलाई गयी ।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*