चित्रकूट08अगस्त23*गुजरात राज्य के पार्षद द्वारा नांदी हनुमान जी मैं 51 किलो लड्डूओं का चढ़ाया प्रसाद।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट- (पहाड़ी ) पहाड़ी क्षेत्र के सुप्रसिद्ध नांदी ग्राम पंचायत में विराजमान हनुमान मंदिर में गुजरात प्रदेश से चलकर आएं गुजरात प्रदेश के एक शहर से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की पार्षद सुधा पांडेय एवं गुजरात के बिजनेसमैन अजय अग्रहरि केन्द्रीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय ने आज मंगलवार को 51 किलो (मगज) के लड्डू प्रसाद हनुमान जी को किया अर्पित।
इस बाबत समाजसेवी श्री अग्रहरि ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की मेरी बड़ी बहन सुधा पांडेय जी को पार्षद पद पर विजयी होने पर मैंने प्रभु संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना की थी की हमारी दीदी भारी मतों से विजयी हों एवं विजयी होने पर मैं और मेरी दीदी हनुमान मंदिर जाएंगे और वहां प्रसाद चढ़ाकर दर्शन करके अपनी खुशियां मनाएंगे इसलिए मैं और सुधा दीदी आज बंजरग वली महराज जी के मंदिर में दर्शन करने एवं प्रसाद अर्पित करने हुए आएं हुए थे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*