चित्रकूट07अगस्त2023*राजापुर पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 बलदेव सिंह यादव थाना राजापुर व उनकी टीम द्नारा अ0सं0 910/010 धारा 379,411 भादवि0 के 02 वारण्टी अभियुक्तों 1. तेजवा पुत्र बृजमोहन निवासी जमौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 2. मलबे निषाद पुत्र सुन्दरलाल निवासी सेमरिया थाना धाता जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*