चित्रकूट06अगस्त23*प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर ने 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर वीर प्रताप सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी शाकिर अली, आरक्षी विमलेश कुमार द्वारा मु0अ0स0 81/2023 धारा 376(2)(N),506 भादवि व 4(2) पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्तगण 1. राजकुमार पुत्र स्व0 शिवराम कोल निवासी अहरी मजरा सरैया थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट 2. ऋषिकेश पुत्र छेदीलाल कोल निवासी गराठा पुरवा मजरा सेमरदहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू
लखनऊ12जुलाई25*बारिश ने नगर पंचायत मोहनलालगंज के कार्यों की खोली पोल।
लखनऊ12जुलाई25*थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की डीसीपी दक्षिण निपुल अग्रवाल ने*