चित्रकूट06अगस्त23*चौकी प्रभारी शिवरामपुर ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर श्यामदेव सिंह तथा उनके हमराही आरक्षी नरेन्द्र कुमार द्वारा मु0अ0स0 195/2006 धारा 279,338,304 भादवि के वारण्टी अभियुक्त विजय कुमार तिवारी पुत्र मुकुन्द लाल निवासी पडरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
More Stories
कानपुर देहात31जुलाई25*सभी पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य*
लखनऊ31जुलाई25*यूपी में मुख्य सचिव को लेकर आज साफ होगी तस्वीर
अयोध्या31जुलाई25*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से दूसरी बड़ी खबर*