चित्रकूट03जुलाई2023*भगवान श्रीराम की तपोभूमि पर धूमधाम के साथ मनायी गयी गुरुपूर्णिमा ।
संजय मिश्रा यूपी आजतक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट।
चित्रकूट, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (गुरुपूर्णिमा) के पावन पर्व पर भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम पर कामतानाथ स्वामी के मुखारविंद राम मोहल्ला सहित जनपद के दर्जनों आश्रमों के महंतों के शिष्यों द्वारा विधि विधान से अपने अपने गुरु की पूजा अर्चना की गई, जनपद के मुख्य पाताली हनुमान जी आश्रम नांदी के बाल ब्रह्मचारी महंत महेंद्र दास जी महाराज के पूजन में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालु और गुरुभक्त प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में चित्रकूट आते हैं | इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिद्वार बनारस मथुरा दिल्ली सहित तमाम प्रांतों से पधारे गुरुभक्त एवं क्षेत्रीय शिष्यों की उपस्थिति के साथ साथ आश्रम के साधू-संत-, मंदिर में संचालित संस्कृत शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थी,आचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे | जिसमें सम्बंधित विभिन्न आश्रमों के पूजन की झलकियाँ देखने योग्य रहीं, जिनमें चित्रकूट के वृहद साधु भंडारा का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों साधु-संत अभ्यागतों ने प्रसाद, दक्षिणा एवं अंचला प्राप्त किया |
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*