चित्रकूट 9 फरवरी*चित्रकूट गौवंस के कंकाल की खबर को संज्ञान में लेकर एस डीएम ने टीम से कराई जाँच।
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
मानिकपुर/चित्रकूट गौशाला के पास गौवंस के कंकाल को लेकर उपजिलाधिकारी ने कराई जाँच मौके पर पहुँची टीम की तलासी के दौरान औशेष न मिलने पर मीडिया को दी जानकारी।
विकास खंड के ग्राम पंचायत अगरहुडा की गौशाला के करीब 300 मीटर दूरी पर गौवंस के अस्थिपंजर को लेकर उपजिलाधिकारी प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को खंड विकास कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जाँच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताये की रविवार को शोशल मीडिया की खबर को संज्ञान में लेकर खुद मौके पर तत्काल खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह,डॉ0 बृजेन्द्र सिंह पशु चिकित्सक,डॉ0 गौरव पशु चिकित्सक सचिव श्रीमती वंदना सिंह व ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह के साथ पहुँच कर गौशाला के इर्दगिर्द करीब 1 से ढेड़ किलोमीटर दूरी तक गौवंस के अवशेषों की खोजबीन की गई लेकिन मौके पर करीब एक किलोमीटर दूर 6 इंच के दो टुकड़े पाए गए जो किसी भी दशा में गौवंस के कंकाल प्रतीत नही होते है शोसल मीडिया में प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत साबित पायी गयी।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।