चित्रकूट 18 मई 2023*चौकी प्रभारी जिलाकारागार ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चौकी प्रभारी जिलाकारागार श्यामदेव सिंह तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त दीपक पटेल पुत्र बोधीलाल निवासी चुनहा पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किय़ा गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है