गोराडीह भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
गोराडीह भागलपुर बिहार 1/5/24 *शाॅर्ट सर्किट से लगी आग से बोरिंग जला, लाखो की क्षति*
*गोराडीह के सियारगढ़ बहियार में लगी आग से किसान को लाखो की क्षति, मुआवजे की आस*
भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सियारगढ़ बहियार में बुधवार को सुबह तेज हवा के कारण शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने से सियारगढ़ निवासी किसान नरेश मंडल का बोरिंग जल गया साथ ही साथ जिस मकान में बोरिंग था वह मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया एवं मकान में रखे डेलीभरी पाईप, समरसेबुल स्टार्टर बिजली मिटर के साथ अन्य सामग्री भी जलकर राख हो गया । बातचीत के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज हवा के कारण शाॅर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई,गांव से दस खेत की दुर पे बोरिंग था अन्य किसानो के द्वारा आग लगने की सुचना पे आने के बाद आनन – फानन में आग पर काबू पाया गया , तब तक किसान नरेश मंडल का समरसेबुल जलने से लाखो का नुक़सान हो गया । किसान नरेश मंडल की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है । सरकार से मुआवजे की आस में वे इधर – उधर भटक रहे हैं।
More Stories
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल
*बिहार07जुलाई25*घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा..!*
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.