गोरखपुर12अगस्त24*’प्रधानमंत्री’ आवास ‘7 लोक कल्याण पथ’ पर 16 अगस्त’ को किया जाने वाला सत्याग्रह’ स्थगित
– बहरी गूंगी सरकार को पुकारते- पुकारते पूर्वांचल के गांधी हुए अस्वस्थ,भर्ती
(पवन कुमार गुप्ता)
गोरखपुर। पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले डॉ. सम्पूर्णानन्द मल्ल ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में ‘आपके चुनावी कार्यक्रम “चाय पर चर्चा’ का संचालन गोरखपुर में मैंने किया था इस आशा के साथ की बेरोजगारी’गरीबी’भ्रष्टाचार’और महंगाई ‘मिटा देंगे देश में’ नाम अरिष्टोक्रेटिक गवर्नमेंट’बनेगी परंतु आपने क्या किया? भगत सिंह गांधी अंबेडकर का यह महान मुल्क बेरोजगारी गरीबी महंगाई भ्रष्टाचार नफरत में तब्दील हो गया.अपने पेट एवं “पथ” पर “कर” लगा दिया गया। शिक्षा चिकित्सा रेल कर’एवं कीमतें’बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा कि 5 किलो अनाज पर जीने वाले 80 करोड़ कंगाल एवं 22 करोड़ कुपोषित जिनके पास फूटी कौड़ी नहीं है जीवन की ज़रूरतें कैसे जुटाएंगे? इसीलिए मैं बार-बार निवेदन करता हूं प्राण’ पर पथ’ पर शिक्षा’ चिकित्सा’ रेल’ पर कर’ एवं कीमतें समाप्त कर दीजिए अन्यथा मैं इसे उसी ढंग से तोडूंगा जैसे गांधी ने अंग्रेजों का नमक कानून तोड़ा था।
बताते चलें कि उपरोक्त विषय को लेकर डॉ.सम्पूर्णानन्द मल्ल द्वारा 16 अगस्त प्रधानमंत्री आवास दिल्ली में सत्याग्रह होने वाला था।
डॉ. सम्पूर्णानंद मल्ल की अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण सदर हॉस्पिटल,गोरखपुर के वार्ड नंबर 4 में भर्ती अवस्था में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वस्थ होने तक, स्थगित करता हूं।
उन्होंने कहा कि बीते दिनांक 11 अगस्त शाम 5 बजे गांधी प्रतिमा जीपीओ हजरतगंज लखनऊ में सत्याग्रह उपरांत सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी सांस फूलने लगा गोरखपुर जिला चिकित्सालय हृदय रोग विभाग आईसीसीयू में भर्ती कराया गया वहां से आज प्राइवेट वार्ड कमरा नंबर 4 में शिफ्ट किया गया।
जो रिपोर्ट आई है उसमें ECG नॉर्मल है ब्लड रिपोर्ट्स कल मिलेंगे एक्सरे रिपोर्ट में फेफड़ों में सूजन है।
*सत्याग्रह का उद्देश्य*
जीवन’स्वतंत्रता’संविधान’की रक्षा
आटा चावल गेहूं दाल तेल चीनी दवा दही दूध दवा जीवन है प्राण है पर जीएसटी समाप्त करना।
शिक्षा चिकित्सा रेल संचार एक समान’ एवं शुल्क रहित’ करना बुढ़ापे का “प्राण पेंशन”बहाल करना।
निजी गाड़ियों पर टोल टैक्स समाप्त करना क्योंकि यह कहीं जाने की स्वतंत्रता की मौलिक अधिकार की हत्या।
*प्रधानमंत्री से पूर्वांचल के गांधी ने कार्यवाही हेतु की अपील*
पूर्वांचल के गांधी डॉ. सम्पूर्णानन्द मल्ल ने प्रधानमंत्री से पुनआग्रह किया है कि कर’एवं कीमतों’ में वृद्धि के सभी आदेश जिससे जीवन ‘एवं मानवता’पल-पल मर रही है वापस ले लें।
संभव हो तो ‘स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण से पूर्व ताकि हम भी महसूस कर सकें कि’कर एवं कीमतों”की दासता’ के बाहर आजादी में जीते हैं।
साथ ही मुझे कड़ी सुरक्षा दी जाए वही जो देश के प्रधानमंत्री को दी गई है क्योंकि कर एवं कीमतों’में वृद्धि से पैदा महंगाई’ जो अपराध का रूप ले चुकी है।
मैं तोडूंगा,जिसे सरकार ने लागू किया है। उन्होंने कहा कि जहां भी सत्याग्रह के लिए मैं जाता हूं सरकार पुलिस बल खड़ा करती है।मेरे’सत्याग्रह’को दबाने के लिए’ पुशबैक’ के लिए.परंतु मेरे जीवन की सुरक्षा में एक सिपाही तक नहीं होता मैं प्रतिपल असुरक्षित हूं ” बच्चों का जीवन बचाने के लिए मेरे द्वारा किए जाने वाले पीस सत्याग्रह 14 नवंबर 2023 नफरतिओं ने मेरे ऊपर हमला किया.नफरती’एवं गुड़दंगाई’ किसी दिन मेरी हत्या कर सकते हैं कुछ अपराधियों ने 10 मिनट में समाप्त करने की धमकी भी दी है।
More Stories
मऊरानीपुर14सितम्बर24*सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर 156 वे प्रांतीय मेला जलविहार मऊरानीपुर का उद्घाटन किया।
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*