*गोरखपुर05मई25पिता ने सीने में गोली मारकर बेटे की हत्या की
: बचाने आई छोटी बहू को भी 2 गोली मारी; गोरखपुर की वारदात…*
*गोरखपुर* में रिटायर्ड होमगार्ड ने लाइसेंसी बंदूक से बड़े बेटे और छोटी बहू को गोली मार दी। बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू की हालत नाजुक है। वारदात की वजह यह थी कि बेटे ने शराब पीने पर होमगार्ड की पिटाई कर दी थी। पिटाई से नाराज होमगार्ड अपनी दो नाली बंदूक लेकर आया। उसने बंदूक में गोली लोड की और बेटे के सीने में गोली मार दी। यह देखकर छोटी बहू दौड़ पड़ी। जब उसने होमगार्ड से बंदूक छीनने की कोशिश की, तो उसने बहू के हाथ-पैर में गोली मार दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। बेटे और बहू को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। जबकि बहू का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पूरी घटना बड़हलगंज इलाके के चौतीसा गांव की है।

More Stories
मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद ।*
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*