गोरखपुर04मई2024*गोरखपुर में युवती के साथ दरिंदगी:
आजमगढ़ में घर से नाराज होकर निकली थी, गोरखपुर लाकर मनबढ़ ने किया रेप; निवस्त्र छोड़कर भागा…!!
गोरखपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात हुई है। घर से नाराज होकर निकली युवती दरिंदगी का शिकार हो गई। युवती को अकेली देख एक मनबढ़ की उसपर नियत खराब हो गई। मनबढ़ उसे पहले आजमगढ़ से बहला-फुसलाकर सहजनवा इलाके के एक गांव में लाया और फिर उसे एक तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
जब युवती की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया। भोर में टहलने निकले ग्रामीणों को युवती की कराह सुनकर उसपर नजर पड़ी। युवती निर्वस्त्र हालत में थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डॉयल 112 PRV टीम उसे अपने साथ लेकर सहजनवा थाने आई। सहजनवा पुलिस ने युवती को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। साथ ही इसकी सूचना युवती के घर वालों को दी।
More Stories
नई दिल्ली09मई25*’आतंकी ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में था…’, कांग्रेस नेता ने पाक आर्मी को लताड़ा*
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*