गोण्डा22जनवरी*कस्बा कर्नलगंज के छ: पोलिंग बूथ अति संवेदनशील घोषित करने की लोगों ने एसडीएम से की मांग*
कर्नलगंज, गोण्डा। आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय कस्बे के आधा दर्जन लोगों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कस्बा कर्नलगंज स्थित छः पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्रकरण विधानसभा चुनाव को लेकर कस्बा कर्नलगंज के पोलिंग बूथों से जुड़ा बताया जाता है।जिसके संबंध में यहां के निवासी मुकेश कुमार वैश्य, आशीष सोनी, माधवराज, कन्हैयालाल वर्मा, जितेन्द्र कुमार,मोहित कुमार पाण्डेय, अन्नू बाबा भारती एवं नरेन्द्र सोनी ने उपजिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी कर्नलगंज को संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र देकर कहा गया है कि कस्बा कर्नलगंज में छः पोलिंग बूथ अति संवेदनशील है। जिसमें बूथ संख्या 11, 21, 27, 29, 30 व बूथ संख्या 35 शामिल है। आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान के दौरान इन बूथों पर किसी भी समय कोई घटना घटित हो सकती है। जिसे दृष्टिगत रखते हुये सभी बूथों को सरकारी अभिलेखों में अति संवेदनशील दर्ज करने और उसके अनुसार मतदान के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है। उक्त संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,