गोंडा 16 सितंबर *भारी बारिश से कर्नलगंज-परसपुर रोड पर पेड़ गिरने से आवागमन में कठिनाई,लगायी गई जेसीबी*
कर्नलगंज (गोण्डा)। तहसील क्षेत्र के बसस्टॉप चौराहे से कर्नलगंज-परसपुर वाया नबाबगंज जाने वाले सीबीएन मार्ग पर एक पेड़ गिर जाने से आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो गयी। सूचना पाकर पहुँची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कर्नलगंज-परसपुर रोड स्थित बाबागंज चौराहे का है,जहां भारी बारिश व तूफानी हवा से एक पेड़ सड़क पर गिर गया। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। आवागमन प्रभावित होने की सूचना पाकर पहुँची कोतवाली पुलिस द्वारा जेसीबी लगाकर पेड़ हटवाया गया तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कराई गयी।
More Stories
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*
कानपुर नगर29जुलाई25* यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-34 पर विशेष अभियान चलाया।