December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 05 अगस्त *यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा ने 86.67 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम किया रोशन*

गोंडा 05 अगस्त *यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा ने 86.67 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम किया रोशन*

गोंडा 05 अगस्त *यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा ने 86.67 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का नाम किया रोशन*

कर्नलगंज/गोंडा । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडियट परीक्षा के घोषित परिणाम में सरयू आदर्श बालिका इंटर कालेज कर्नलगंज की हाईस्कूल की छात्रा सविता मौर्या पुत्री सुभाषचन्द्र मौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में पूर्णांक 600 में 520 नंबर 86.67 प्रतिशत उच्च अंक हासिल कर अपने माता- पिता,भाई/बहनों व परिवार सहित विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। छात्रा सविता के इस सफलता पर सविता की मां श्रीमती रमावती, पिता श्री सुभाषचन्द्र मौर्य व बड़ी बहनों विमला देवी, निर्मला, प्रमिला मौर्या,कविता मौर्या ने सविता को मिठाई खिलाकर शुभकामनाऐं दी और उज्जवल भविष्य की सफल कामना की। वहीं सविता ने इस सफलता का श्रेय अपने माता,पिता,भाई-बहनों एवं गुरूजनों सहित विशेष तौर से बड़ी बहन कविता मौर्या व प्रमिला मौर्या को दिया। छात्रा सविता मौर्या ने समाचार प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि उनकी सफलता में बड़ी दीदी कविता मौर्या एवं प्रमिला मौर्या का विशेष योगदान है जो हमेशा उन्हें स्नेह देते हुऐ मन लगाकर पढ़ने और सर्वोच्च अंकों से उत्तीर्ण होने के लिऐ समझाने के साथ ही हरसंभव सहयोग कर उत्साहवर्धन भी करती थीं जिससे उसने मेहनत कर यह कामयाबी हासिल की। उसे कोविड की वजह से परीक्षा न होने का भी मलाल है। वह भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता परिवार सहित विद्यालय व जिले का नाम रोशन करना चाहती है।विदित हो कि सविता पूर्व से काफी मेहनत से तैयारी करते हुऐ परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रही थी लेकिन परीक्षा ना होने से मायूस होने के साथ उच्च अंक प्राप्त करने से संतुष्ट होते हुऐ खुशी प्रकट कर अगली परीक्षा की तैयारी हेतु उत्साहित दिखी। उक्त छात्रा सहित सभी उत्तीर्ण छात्राओं की सफलता से सरयू आदर्श बालिका इंटर कालेज के समस्त स्टाफ व परिजनों में खुशी का माहौल है और कालेज प्राचार्या श्रीमती निधि मिश्रा व कालेज स्टाफ के श्री मनीष कुमार, वंशीधर मौर्य,श्रीमती अनीता, आशा,परवीन,प्रियंका मौर्या आदि समस्त स्टाफ/विद्यालय परिवार ने सभी सफल छात्राओं को कामयाबी पर बधाई देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की सफल कामना की है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.