गोंडा 05 अगस्त *ग्रामपंचायत असरना में अन्न महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
कर्नलगंज/कटराबाजार गोंडा। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के ब्लाक हलधरमऊ अन्तर्गत केंद्र सरकार के गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामपंचायत असरना में अन्न महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान मो० इबरार, बीडीसी शिव कुमार, सफाईकर्मी पवन कुमार, मास्टर मोहनलाल एवं पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में ग्रामसभा के कोटेदार चंद्रभूषण द्वारा ग्राम के अनेकों गरीब अंत्योदय,पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को बैग में खाद्यान्न का वितरण किया गया। उक्त उचित दर विक्रेता के दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के क्रम में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में अन्न महोत्सव वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्राम के तमाम संभ्रात लोग कार्डधारक मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर24सितम्बर23*सामाजिक और राष्ट्र की तरक्की के लिए संगठन को मजबूत होना जरूरी है-युगल किशोर।
कौशाम्बी24सितम्बर23*भाजपा नेत्री दीपा श्रीवास्तव के साथ भारी तादाद में लोगों ने जानी मोदी की मन की बात*
कानपुर24सितम्बर2023*थाना क्षेत्र ककवन के उठ्ठा गांव में महिला का मिला शव।