April 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोंडा 05 अगस्त *कर्नलगंज में धूमधाम से मनाया गया अन्न महोत्सव*

गोंडा 05 अगस्त *कर्नलगंज में धूमधाम से मनाया गया अन्न महोत्सव*

गोंडा 05 अगस्त *कर्नलगंज में धूमधाम से मनाया गया अन्न महोत्सव*
———————————————(तहसील क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वितरित किया राशन किट) —————————————- कर्नलगंज (गोंडा) । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत क्षेत्र में उचित दर दुकानों पर अन्न महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। इस दौरान कार्डधारकों को अंग वस्त्र व फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के हलधरमऊ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोंचा कासिमपुर में कटरा बाजार विधायक पुत्र व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह उर्फ मोनू ने इस योजना के अंतर्गत मौजूद कार्डधारकों को अंगवस्त्र देकर व राशन किट देकर सम्मानित किया।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के जानकारी बारे में दी। इस मौके पर गांव के कोटेदार दिग्विजय सिंह, प्रशांत मिश्रा,आजाद युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित सिंह,कल्लू सिंह,रिंटू सिंह,सन्दीप सिंह के अलावा गांव के सैकड़ों ग्रामीण, कार्डधारक मौजूद रहे। वहीं ब्लाक कर्नलगंज के लालेमऊ गॉंव में जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह,पूर्व प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह,आशा पाल सहायक अध्यापक, कौशलेंद्र प्रताप सिंह,प्रवेश सिंह,प्रदीप सिंह बीडीसी,अवधेश सिंह,द्वारा कार्डधारकों को सम्मानित करके उन्हें निःशुल्क राशनकिट वितरण किया गया। वहीं कर्नलगंज ग्रामीण में नोडल अधिकारी दिनेश सिंह की देखरेख में परसपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह,सपा नेता किशनू सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, डॉ० फरीद खान, कोटेदार मनोज कुमार सिंह तथा हितेश सिंह द्वारा कार्डधारकों को राशन किट देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुर कोटहना में एसडीएम व सीओ ने पहुँचकर व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जतायी तथा कार्डधारकों को समुचित रूप से राशन वितरित करने हेतु कोटेदार प्रमोद सिंह को निर्देशित किया। इस दौरान वहां तीन जिला पंचायत सदस्यों ने पहुँचकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। जिनमें क्षेत्र के जिपं सदस्य शेर बहादुर यादव,सदस्य सन्तोष सिंह उर्फ मुन्ना भैया तथा विवेक सिंह कलहंस द्वारा कार्डधारकों को राशन किट देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम पँचायत कचनापुर में कोटेदार अशोक सिंह द्वारा भूतपूर्व सैनिक महिपाल सिंह को सम्मानित किया गया तथा सम्मानित अतिथि महिपाल सिंह व जिला पँचायत सदस्य विवेक सिंह की मौजूदगी में गाँव के कार्डधारकों को सम्मानित कर उन्हें राशन किट वितरित किया गया। इसी तरह ग्राम पँचायत नरायनपुर मांझा में कोटेदार मनोज सिंह तथा पैरौरी गांव में गांव में बीडीसी पारसनाथ गोस्वामी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिका बेगमती सिंह सहित राजेश यादव व अनुराधा सिंह की उपस्थिति में राशन किट का वितरण हुआ।
इसके अलावा अन्य गाँव मे कोटेदारों द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मौजूदगी में कार्डधारकों को सम्मानित कर राशन किट वितरित किया गया।मालूम हो कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों के हितों का ध्यान रखते हुए कई बार उन्हें राशन दिया है वहीं दूसरा पहलू यह भी है कि महंगाई के दौर में मुफ्त राशन देकर कहीं ना कहीं जनता के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश भी की गई है यह मरहम कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा। वहीं कुछ राजनीतिकार इसे आगामी चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं।

About The Author