*गुढ़ ब्रेकिंग*
गुढ़ म0प्र010अक्टूबर24*थाना प्रभारी ने बड़ागांव बिछिया नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु नवनिर्मित घाट का किया निरीक्षण*
*दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अशांति फैलाने वालों पर होगी वैधानिक कार्रवाई–शैल यादव*
गुढ़। जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन पर दुर्गा विसर्जन स्थल का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत बड़ागांव बिछिया घाट पहुंचे गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव उन्होंने दुर्गा समिति संचालकों से अपील करते हुए कहा की बड़गांव में दुर्गा विसर्जन स्थल का परिवर्तन करते हुए इस बार बिछिया नदी में नवनिर्मित घाट का निर्माण हो जाने के कारण जगह का परिवर्तन किया गया इससे पहले बड़ागांव टौंगा टोला लंका घाट में विसर्जन किया जाता था लेकिन नवनिर्मित घाट का निर्माण हो जाने के कारण जगह का परिवर्तन कर दिया गया है थाना प्रभारी शैल यादव ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे है दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने हेतु हमारी टीम तैनात रहेगी और असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी इस अवसर पर थाना प्रभारी के साथ मनोज निनामा मांधाता तिवारी राकेश वर्मा मौजूद रहे।

More Stories
मुजफ्फरनगर24अक्टूबर25*पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी, बहु भी घायल।
प्रतापगढ़24अक्टूबर25*प्रतापगढ़ जिले में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार,मरीजों को लूटने का बना अड्डा
लखीमपुर खीरी24अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी दिनभर की खबरें (24 अक्टूबर)