गाजीपुर10जून24*पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा,श्रद्धालुओं से भरी बस की डंपर से हुई टक्कर, 4 की मौत, 18 से घायल*
गाजीपुर।अयोध्या से दर्शन करके बिहार के आरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस गाजीपुर में हादसे का शिकार हो गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बाराचंवर क्षेत्र में प्राइवेट बस की डम्पर से टकरा गई,जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई और 18 से अधिक घायल है।
जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 319 के पास यह हादसा हुआ।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गाजीपुर और मऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने चार यात्रियों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हादसे में बस ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी।मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।हादसे में 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।घायलों को इलाज के लिये गाजीपुर मेडिकल कालेज और मऊ के जिला अस्पताल भेजा गया है।
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*