गाजियाबाद20जुलाई24*ट्यूशन टीचर बन गया हैवान.. क्लास 2 की स्टूडेंट के साथ कर डाली हैवानियत.. हुआ अरेस्ट
UP में ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में ट्यूशन टीचर अजय शर्मा उर्फ़ कुक्कू ने ट्यूशन पढ़ने आई कक्षा दो की छात्रा से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर चाकू से मारने की धमकी दी। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह परिजनों ने बच्ची को ट्यूशन पढ़ने जाने के लिए कहा तो उसने जाने से इनकार कर दिया।
परिजनों ने ट्यूशन के लिए दबाव डाला तो बच्ची रोने लगी, न जाने का कारण पूछा तो डरी सहमी बच्ची ने अपने साथ घटना की बात बता दी। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना दो दिन पहले की है। सुबह परिजनों ने इसकी सूचना दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। नामजद अजय शर्मा उर्फ कुक्कू को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बच्ची का मेडिकल कराया गया है। #Ghaziabad
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने