January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

खेरवाड़ा,1अप्रेल*पीएचडी खेरवाडा के सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश सीसोदिया से पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी ली

खेरवाड़ा,1अप्रेल*पीएचडी खेरवाडा के सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश सीसोदिया से पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी ली

खेरवाड़ा,1अप्रेल*पीएचडी खेरवाडा के सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश सीसोदिया से पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी ली

विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने खेरवाडा कस्बे में पीने के पानी का संकट को दूर करने तथा लोगों को समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए गोदावरी जाकर पीएचडी खेरवाडा के सहायक अभियंता चन्द्र प्रकाश सीसोदिया से पीने के पानी की व्यवस्था की जानकारी ली तथा गोदावरी कुएं से शीघ्र पानी खेरवाड़ावासियों को सप्लाई करने के निर्देश दिए इसके साथ ही ट्युबवेल अतिशीघ्र खुदवाकर जनता को पीने का उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए,इस कार्य में शीतलता नहीं बरतने के भी निर्देश दिए ।