कौशाम्बी7जुलाई25*नगर पालिका मंझनपुर में 5 करोड़ 67 लाख से बनेगा कल्याण मण्डप*
*प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में धनराशि 2 करोड़ 83 लाख 52 हजार रूपये आवंटित किये जाने की स्वीकृति*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने नगर वासियों की जन समस्याओं में प्रमुख रूप से कन्याओं को विवाह हेतु कल्याण मण्डप के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर अवगत कराया जिसमें बीरेन्द्र कुमार फौजी अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अथक प्रयास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा तत्काल कार्यवाही किये जाने का आवश्वसन नगर पालिका अध्यक्ष को दिये गये थे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में अनु सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या-228/2025/ 746मु0मं0न0सृ0यो0/नौ-2-2025/ई-1873390, नगर विकास अनुभाग-2 लखनऊ, दिनांक
20.03.2025 के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर पालिका परिषद मंझनपुर, कौशाम्बी के कल्याण मण्डप की मूल्यांकित लागत रूपया 567.04 लाख की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में धनराशि 283.52 लाख रूपये आवंटित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 जल निगम-नगरीय, उ0प्र0 व अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड फतेहपुर को आदेश प्रदान किया गया है। 7 जुलाई को अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार फौजी के अध्यक्षता में धर्मराज मौर्य, जिला अध्यक्ष भारजीय जनता पार्टी के द्वारा कल्याण मण्डप के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर निकाय के निर्वाचित सदस्यगणों व नगर के वरिष्ठ एवं समभ्र नागरिकगणों एवं कार्यरत कर्मचारियों को अंगवस्त्र शाल व धार्मिंक प्रतिमा फोटो तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मनित किया गया इस अवसर पर ओमकार पटेल अवर अभियन्ता, संजय कुमार गुप्ता, लेखा लिपिक, विजय तिवारी अध्यक्ष प्रतिनिधि व अशुल केसरवानी, लवलेश कुमार, अजय कुमार, निरंजन लाल, नत्थू, मो0 नजीर, अमित कुमार सोनकर, खुशनसीब अहमद, जीतेन्द्र कुमार साहू, विनोद कुमार, अभय राज, हरिश्चन्द्र, रामयश, राजू सिंह, सलमान हैदर, सनी पाल सभासदगण, वं सविता कुमारी सभासद व प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद, सुभीति सभासद व प्रतिनिधि भारत गौतम, सीमा चौरसिया सभासद व प्रतिनिधि झल्लर प्रसाद चौरसिया, काजल देवी सभासद व प्रतिनिधि सुनील कुमार मिश्रा, ममता देवी सभासद व प्रतिनिधि हरिश्चन्द्र, रंजना देवी सभासद व प्रतिनिधि रामसिंह, शमीमा बेगम सभासद व प्रतिनिधि शमीम अहमद, गमला देवी सभासद व प्रतिनिधि आर्यवीर, सोनी यादव सभासद व प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार व निकाय के कर्मचारीगण उपस्थित थे। जैसे ही निर्माण कार्य कराये जाने की सूचना नगर के निर्वाचित सदस्यगणों व स्थानीय नगर वासियों को हुई तत्पश्चात् सभी निर्वाचित सदस्यगण व स्थानीय नागरिकगण अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सरोज फौजी को भूरी-भूरी प्रसंशा व गुणगान व धन्यवाद देते हुए सभी नगर वासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश समाचार पत्र मंझनपुर कौशाम्बी*
More Stories
मथुरा01.09.2025* एक अभियुक्त को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार
लखनऊ1सितम्बर25*पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल की तरह लड़ेगी BJP
कानपुर नगर1सितम्बर25*आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्रों और अतिथि में भारी भेदभाव पर आपत्ति