June 24, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी6अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी6अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी6अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[06/08, 7:29 pm] +91 96486 24949: *दहेज की बलिबेदी पर फिर चढ़ी एक विवाहिता*

*इलाज के दौरान विवाहिता की हुई मौत पति समेत ससुराली जन फरार*

*पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद विवाहिता के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के घोसरा गांव में 5 अगस्त को एक विवाहिता को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां हालत गंभीर होने पर विवाहिता को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया गया जहां इलाज के दौरान 6 अगस्त को विवाहिता की मौत हो गई विवाहिता की मौत के बाद उसके पति समेत ससुराल के लोग मौके से फरार हो गए हैं सूचना विवाहिता के भाई को मिली तो वह मौके पर पहुंचा कई घंटे तक मंझनपुर कोतवाली पुलिस और पश्चिम शरीरा थाना पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की भाई गुहार लगाता रहा लेकिन थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा विवाहिता के भाई ने पुलिस अधीक्षक को फोन करके मामले की सूचना दी पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आखिर थाना पुलिस विवाहिता की मौत के बाद शव को पीएम भेजने में क्यों हीलाहवाली रही थी विवाहिता के ससुरालियों से थाना पुलिस के क्या रिश्ते बन गए हैं जिससे वह पोस्टमार्टम करने के बजाय शव का अंतिम संस्कार करने की बात विवाहिता के भाई से कह रही थी

जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी फूल सिंह की पुत्री सुषमा देवी की शादी 25 जनवरी 2023 को रोहित पुत्र संतोष निवासी घोषरा पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी मायके के लोगों का आरोप है कि दहेज के लिए सुषमा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है और सोमवार को विवाहिता को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसकी हालत खराब हो गई और गंभीर हालत पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि विवाहिता के गले के चारों ओर रस्सी के निशान नहीं है आगे के साइड ठोढ़ी में गले के कुछ हिस्से में निशान दिखाई पड़ रहे हैं जिससे आशंका है कि विवाहिता का गला दबाने का प्रयास हुआ है विवाहिता की मौत के बाद थाना पुलिस की हीलाहवाली ने फिर एक बार थाना पुलिस के कार्य पर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजने में थाना पुलिस को क्यों परेशानी थी

[06/08, 7:31 pm] +91 98391 01290: *सक्षम प्राधिकारी उप जिलाधिकारी ने रामवनगमन मार्ग पैकेज 03 के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण*

*जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सक्षम प्राधिकारी/उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट द्वारा सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ रामवनगमन मार्ग पैकेज 03 के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।

सक्षम प्राधिकारी उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्थल पर कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ग्राम परसरा, मोहम्मदपुर असवां व धन्नी आदि विवादित स्थलों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दियें गये तथा भुगतान प्राप्त कृषको का कब्जा लेने के निर्देश दिया गया। जिन कृषकों के भुगतान में समस्या बताई गई, उसके समाधान के सम्बन्ध में लेखपालों को अवगत कराया गया।जिलाधिकारी द्वारा कार्य की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दियें गये।

[06/08, 7:33 pm] +91 72030 25344: *जमीन कब्जा कर रहे सौतेले देवर ने भाभी पर किया हमला*

*एसपी डीएम से शिकायत कर महिला ने मांगा अधिकारियों से न्याय*

*मामले को पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा जमीनी विवाद का मामला कोई बड़ी घटनाएं हो सकती हैं*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्रा फौज से सेवानिवृत्त होकर घर में रहते हैं उनके हिस्से की जमीन उनके सौतेले भाई जयप्रकाश मिश्रा रोहित मिश्रा राजू मिश्रा जबरिया कब्जा कर रहे हैं जिसका विरोध उनकी पत्नी रन्नो देवी ने किया जमीन कब्जा का विरोध करने पर 20 जुलाई को उसके तीनों सौतेली देवर अपने बेटों के साथ मिलकर महिला रन्नो देवी को बलपूर्वक मारपीट कर लहूलुहान कर दिए गांव में खुलेआम मारपीट के समय भीड़ एकत्रित हो गई और बीच बचाव कर महिला की जान बचाई मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची दोनों पक्ष को बुलाकर समझाने का प्रयास किया बताया जाता है कि राजू और रोहित ने डायल 112 पुलिस से भी अभद्रता की बात की है डायल पुलिस के सामने महिला की हत्या करने की धमकी दी गई है इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से जयप्रकाश मिश्रा और उनके परिवार के हौसले बुलंद हैं और दोबारा फिर 5 अगस्त को रोहित राजू ने महिला रन्नो के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पथराव किया है और धमकी दी कि तुम्हारे पूरे परिवार को कहीं निकलने नहीं देंगे सौतेली देवर के आतंक से महिला और उसके परिवार के लोग भयभीत हैं और महिला का पुत्र विद्यालय पढ़ने नहीं जा रहा है उसे भय है कि उसके सौतेले चाचा उसकी हत्या कर देंगे लेकिन इसके बाद भी थाना पुलिस ने महिला को न्याय नहीं दिया थाना पुलिस से न्याय ना मिलने पर महिला अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है फरियाद कर न्याय मांगा है उसके बाद महिला जिलाधिकारी कार्यालय भी फरियाद लेकर पहुंची है महिला के ससुर रामचंद्र ने दो शादियां की थी पहली पत्नी से महिला रन्नो का पति ओमप्रकाश मिश्रा है और दूसरी पत्नी से जयप्रकाश रोहित व राजू है महिला को आधा हिस्सा जमीन बंटवारे में देने के बजाय चौथाई हिस्सा भी यह तीनों भाई एक होकर के नहीं देना चाहते हैं जो विवाद का मूल कारण बन गया है मामले को पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से लेना होगा वरना जमीनी विवाद का मामला कोई बड़ी अनहोनी घटनाएं हो सकती हैं

[06/08, 7:41 pm] +91 96216 39625: *जमीन बेचकर रुपया भी ले लिया और नहीं दिया जमीन पर कब्जा*

*रकम वापस दिलाए जाने की फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुँचा पीड़ित*

*कौशांबी।**चरवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुन्नालाल सरोज पुत्र जगरूप ने 7 वर्षों पहले गांव की सुखरानी पत्नी सुखलाल से एक मकान खरीदा था, जिसका उप निबंधक कार्यालय चायल में लिखा – पढ़ी भी हुई लेकिन, 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी मकान में कब्जा नही मिला है और 65 हजार रुपए की रकम भी वापस नही मिली है। मामले को लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज बारियावा को पूरा प्रकरण मुन्ना ने बताया उन्होंने कहा कि 2000 रुपए दे दो हम तुम्हारा पैसा वापस दिला देते हैं। चौकी इंचार्ज को 2000 रुपए दे दिया लेकिन उसके बाद भी जमीन बेचने वाली महिला सुखरानी से पैसा चौकी इंचार्ज ने वापस नहीं दिलाया जिस पर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 29 जुलाई 2024 को किया जिस पर एसपी ने जांच कराई जांच के दौरान 2000 रुपए की रकम चौकी इंचार्ज ने वापस कर दी लेकिन सुखरानी को 65 हजार रुपए देकर के मकान खरीदने वाले को अभी तक कब्जा नहीं मिला है और ना ही रकम और ब्याज वापस मिली है। शिकायती पत्र देते हुए मुन्ना ने कहा कि या तो मकान पर कब्जा दिला दिया जाए या फिर सुखरानी को दिए गए 65 हजार रुपए और उसकी 7 वर्षों की ब्याज सहित हमारा रकम वापस करा दिया जाए।

[06/08, 7:41 pm] +91 96216 39625: *झांसा देकर व्यापारी से ठगा ऑनलाइन 5000 की रकम*

*कौशाम्बी।**चरवा थाना क्षेत्र के बारियावा निवासी प्रहलाद साहू पुत्र किशुन दास साहू के मोबाइल नंबर में 01 अगस्त 2024 को शाम लगभग 5:30 बजे मोबाइल नंबर 6387 77 8385 नंबर से फोन कर कहा गया कि तुम्हारे गांव के गुड़िया का आदमी बोल रहा हूं और मैं तुम्हारे बैंक खाते में 25000 रुपए भेज रहा हूं मेरे घर वाली गुड़िया को दे देना लेकिन उसका पैसा मेरे बैंक खाते में नहीं आया मोबाइल में उसने मेरे 25000 रुपए भेजने का मैसेज भेज दिया कुछ देर बाद उसका फिर इस मोबाइल नंबर 626920 4391 से मेरे पास फोन आया और कहा कि यह मेरे खास दोस्त हैं वह अस्पताल में भर्ती हैं इन्हें पैसे की जरूरत है तुम मेरे खाते में 15000 रुपए भेज दो मैंने बताया कि मेरे बैंक खाते में 15000 रुपए नहीं है तो उसने पूछा आपके खाते में कितना है तो मैंने बताया मेरे खाते में 6000 है तो उसने कहा कि मेरे खाते में 6000 रुपए ट्रांसफर कर दो मैं उसके खाते में 5000 रुपए अपने बैंक खाता से ट्रांसफर कर दिया उसके बाद जानकारी हुई कि इस व्यक्ति ने फ्राड किया है। बैंक खाते में उसने कोई रुपया नहीं भेजा और झांसा दे करके 5000 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिया है तब एहसास हुआ कि धोखाधड़ी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया हूं। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पीड़ित ने पैसा वापस कराए जाने की मांग की है।

[06/08, 7:53 pm] +91 96486 24949: *बाइक सवार को ऑटो ने मारी टक्कर बाइक सवार गंभीर घायल*

*महेवाघाट कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के धावाडा गांव के पास बाइक सवार को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल की हालत गंभीर है उसे प्रयागराज रिफ़र कर दिया गया है घटना करने वाले ऑटो को चालक सहित पुलिस ने पकड़ लिया है

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर अंशु मोदनवाल चम्पहा बाजार से बाइक से राजापुर भंडारा खाने जा रहा था। जैसे ही धावाडा गांव के पास पहुंचा तभी गोराजू की तरफ से आ रहा तेज रफ़्तार ऑटो ने बाइक सवार अंशु मोदनवाल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अंशु मोदनवाल लहूलुहान हो कर सड़क पर गिरकर तड़पने लगा आसपास के मौजूद लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद गंभीर को प्रयागराज रेफर कर दिया वहीं मौके से भाग रहा ऑटो चालक को ऑटो सहित चौकी पुलिस ने पकड़ लिया है।

[06/08, 7:57 pm] +91 70543 37647: सभी कृषक बंधु ध्यान दें। इस समय राजकीय कृषि बीज भण्डार मंझनपुर में POS मशीन से बीज वितरण किया जा रहा है जिसमें कृषकों को 50% अनुदान काटकर अर्थात आधे दाम पर बीज वितरण किया जा रहा है और ऐसे ही वितरण गेहूं चना सरसों बीज में भी किया जाना है परन्तु बीज में अनुदान तभी दिया जाता है जब पास मशीन में फिंगर लगता है ऐसा देखा गया है कि लगभग 20% किसानों का फिगर लगाने पर आधार सत्यापित नहीं है लिखकर आ रहा है जिससे ऐसे कृषकों को बीज नहीं मिल पाता। इसी इसी समस्या के निवारण हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार मंझनपुर में विकास खण्ड मंझनपुर के कृषको के लिए शिविर का आयोजन दिनांक 7/8/24 को रखा गया है अतः आप लोग ससमय आ सकते हैं। किन कृषकों को आना है***** 1 — ऐसे कृषक जो बीज भण्डार मंझनपुर में आए हों परन्तु उनका फिन्गर न लगा हो। 2–ऐसे कृषक जो बीज भण्डार पर अभी तक न आए हों क्या क्या लाना है*********। 1—आधार कार्ड। 2—-आधार से लिंक मोबाइल जिससे ओटीपी मिल सके

[06/08, 8:03 pm] +91 99191 96696: *टैबलेट के सही रख-रखाव न करने एवं खो जाने के कारण प्रधानाध्यापिका निलम्बित*

*कौशाम्बी।* जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा द्वारा आज कम्पोजिट विद्यालय पट्टीनरवर, विकास खण्ड मूरतगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका श्रीमती राबिया फरजाना से टैबलेट के सम्बन्ध में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट प्राप्त हुआ था, परन्तु वह विद्यालय से खो गया था बाद में मिल गया है। कोई विद्यालय में फेंक कर चला गया था। निरीक्षण में बताया गया कि टैबलेट घर पर रखा हुआ है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में बच्चे टहलते हुए मिले तथा टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का पालन नहीं किया जा रहा था तथा समय सारणी भी अद्यतन कक्षा-कक्षों में चस्पा नहीं थी। एम०डी०एम० ससमय बच्चों को नहीं दिया गया। समय 12:30 बजे बच्चों को भोजन दिया गया। एम०डी०एम० गुणवत्तापूर्ण नहीं था। ऑनलाइन पंजिका में बच्चों की उपस्थिति का अंकन नहीं किया जाता है। इसके अतिरिक्त एम०डी०एम० पंजिका में उपस्थित वास्तविक छात्र संख्या से अधिक बढाकर अंकन किया गया।

इस विद्यालय में कम्पोजिट ग्राण्ट स्कूल की धनराशि रू0-75000/- के सापेक्ष कोई हिसाब नहीं दिखाया गया। निपुण विद्यालय बनाने के लिए विद्यालय में कोई कार्ययोजना नहीं बनायी गयी। विद्यालय में नामांकित 293 के सापेक्ष मात्र 149 बच्चे उपस्थित रहे। छात्र उपस्थिति में वृद्धि के लिए प्रधानाध्यापिका द्वारा न तो कोई कार्ययोजना बनायी गयी न ही कोई गम्भीर प्रयास किया गया। साथ ही इन्स्पायर अवार्ड एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए बच्चों को जागरूक नहीं किया गया न ही कोई फार्म भराया गया श्रीमती राबिया फरजाना प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय पट्टीनरवर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया एवं विद्यालय में कार्यरत श्रीमती रेखा देवी कमलेश कुमार मान सिंह एवं श्रीमती विनीता यादव सहायक अध्यापक को शिक्षण कार्य में रूचि न लिये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।

*नवीन नामांकन में लापरवाही बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं हेड मास्टरों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नवीन नामांकन में लापरवाही करने एवं वृद्धि न किये जाने के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कठोर चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया तथा शून्य नामांकन वाले 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक अस्थायी वेतन वृद्धि बाधित की गयी। 1 से 5 नामांकन वाले 105 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त की गयी तथा 6 से 10 नामांकन वाले 209 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.