कौशाम्बी5अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[05/10, 8:34 pm] +91 96486 24949: *विश्व शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए विद्यासागर मौर्य*
*महेवाघाट कौशांबी* जिले के थांबा अलावलपुर निवासी विद्यासागर मौर्य विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान के हाथों “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान” से सम्मानित किए गए। वर्तमान में विद्यासागर मौर्य बागपत जनपद के शाहमल स्मारक इंटर कॉलेज में हिंदी के अध्यापक पद पर नियुक्त हैं इससे पहले भी इन्हें गौरव सम्मान 2022 और कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।आज दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट, बड़ौत द्वारा एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के 22 राज्यों से उत्कृष्ट शिक्षकों को सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद बागपत डॉक्टर राजकुमार सांगवान विशिष्ट अतिथि अश्विनी तोमर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़ौत, पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी अमरचंद वर्मा उप जिलाधिकारी बागपत उपस्थित रहे।
[05/10, 8:35 pm] +91 98391 01290: *राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के मेधावी छात्र छात्राओ को प्रदान किया जायेंगा छात्रवृत्ति*
*कौशाम्बी* शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ‘‘सेण्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेन्ट्स’’ के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद् की इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2024 में राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों के विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग एवं कला वर्ग के टॉप 20 परसेन्टाइल ऐसे मेधावी छात्र/छात्राएँ जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, उन्हें विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है।
यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार यू0पी0बोर्ड के 11460 छात्र/छात्राओं को विज्ञान वर्ग(ग्रुप-बी), वाणिज्य वर्ग(ग्रुप-सी) एवं मानविकी वर्ग(ग्रुप-ए) को क्रमशः 3ः2ः1 के अनुपात में छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है, जिससे सम्बन्धित विस्तृत जानकारी शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट cholarships.gov.in पर प्राप्त की जा सकती हैं।
[05/10, 8:35 pm] +91 98391 01290: *रोजगार मेले का आयोजन 08 अक्टूबर को*
*कौशाम्बी* जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र, मंझनपरु रोड ओसा (रैन बसेरा के सामने) के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां के माध्यम से आई0टी0आई0/नॉनआई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकतें हैं।
[05/10, 8:42 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने अधिकारियों/लेखपालों एवं कानून-गो के साथ बैठक कर आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का लिया फीडबैक*
*विभागाध्यक्ष आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करते समय आख्या फोटो सहित ही लगायें*
*कौशाम्बी।* चायल तहसील दिवस के तत्पश्चात जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा अधिकारियों/लेखपालों एवं कानून-गो के साथ आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा तहसील स्तर पर लम्बित शिकायतों के फीडबैक की जानकारी प्राप्त की गई, फीडबैक असंतुष्ट पाया गया,
जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय एवं सभी फीडबैक अवश्य लियें जाय। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष सप्ताह में 2-3 शिकायतों को मौके पर स्वयं जाकर चेक करें तथा सत्यापन भी करें। उन्हांने लेखपालों एवं कानून-गो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर प्रकरण डिफाल्टर न होने पाये। इसके साथ ही उन्हांने कहा कि विभागाध्यक्ष आईजीआरएस की शिकायत का निस्तारण करते समय आख्या फोटो सहित अवश्य लगायें। निस्तारण की आख्या प्राप्त करने के बाद अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं वार्ता कर फीडबैक प्राप्त करें। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि कोई शिकायत आपके विभाग की नहीं है, तो उसे उसी दिन सम्बन्धित विभाग को प्रेषित किया जाय एवं संयुक्त रूप से उसका निस्तारण कराया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में अक्सर लिख दिया जाता है कि प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन/स्टे है, ऐसी स्थिति में आप लोग प्रकरण की स्पष्ट आख्या ही लगायें, कि प्ररकरण किन कारणों से न्यायालय में विचारधीन/स्टे हैं। उन्हांने कहा कि आईजीआरएस की शिकायत शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी इस अवसर पर उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गोंड, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अंकिता पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[05/10, 8:43 pm] +91 90050 12271: महामहिम राज्यपाल द्वारा मंजीत दिवाकर को गोल्ड मेडल से किया गया पुरस्कृत
भरवारी कौशाम्बी भरवारी के मंदीप कुमार दिवाकर ने चंद्र शेखर आज़ाद क़ृषि विश्व विद्यालय कानपुर में M. Sc. एग्रीकल्चर कोर्स को प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) प्राप्त कर उत्तीर्ण किया है। यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में उ०प्र० की महामहिम राज्यपाल द्वारा मंजीत दिवाकर को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। निःसंदेह परिवार को ही नही पुरे समाज के लिए यूनिवर्सिटी में डबल गोल्ड मेडलिस्ट होना पूरे जनपद के लिए बहुत गौरवान्वित करने वाला पल है। आपने अपने परिवार के साथ साथ अपने पूरे समाज का सर गर्व से ऊँचा हुआ है। परिवार वालों ने निरंतर बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन को आदर्श मानते हुए उनके मार्गदर्शन मे ऐसे ही आगे बढ़ें और भविष्य में किसी बड़े आयाम को प्राप्त करें। इसी आशीर्वाद के साथ हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना किया
[05/10, 8:43 pm] +91 90050 12271: *भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में 5 अक्टूबर को प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता दो अलग अलग ग्रुप में आयोजित की गई जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र के दीप प्रज्वलन एवं संबोधन के साथ प्रारंभ हुआ।प्रतियोगिता का आरंभ सबसे पहले प्राइमरी के कक्षा एक एवं कक्षा दो के मालवीय हाउस,मेहता हाउस,मुंशी हाउस और नेहरू हाउस के छात्रों के बीच 5 राउंड में हुई जिसमे अनेक तरह के प्रश्न पूछे गए जिसमे से मालवीय हाउस ने बेस्ट स्कोर करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया,मुंशी हाउस ने द्वितीय एवं मेहता हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप जो कि कक्षा 3 से कक्षा 5 में पढ़ने वाले बच्चों के बीच हुआ जिसमे से मेहता हाउस ने ज्यादातर प्रश्नों के सही जवाब देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया,मालवीय हाउस को द्वितीय एवं मुंशी हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य ने विजेता हाउस के सभी छात्रों को बधाई एवं पुरस्कार की घोषणा करते हुए सभी सहयोगी अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया प्रतियोगिता का संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया प्रतियोगिता में रश्मि पाठक, रजनी श्रीवास्तव,अंकिता पटेल, प्रियांशू मिश्र,सौरभ प्रजापति सहित समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
[05/10, 9:01 pm] +91 96216 39625: *पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वांछित अभियुक्त*
*गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से स्प्लेंडर गाड़ी और नगदी बरामद*
*कौशांबी।**गोवध कर मांस बिक्री वाले हत्यारे को पूरामुफ्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त भैंस चोरी करके भैंस का वध करता था उसके बाद मांस की बिक्री करता था। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक स्प्लेंडर बाइक और 14,500 रूपये बरामद हुआ। प्रयागराज पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राजेश यादव मय हमराह पुलिस टीम के साथ दिनांक 05.10.2024 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर तिवारी तालाब से अहमदपुर असरौली जाने वाले मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के पास से वाछिंत अभियुक्त सैफुद्दीन उर्फ सैफ पुत्र भैया निवासी उजहिनी आईमा गोदाम थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से भैस चोरी करके वध कर मांस की बिक्री का 14,500 रूपये बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
[05/10, 9:01 pm] +91 96216 39625: *शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्त*
*प्रयागराज।**पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 राजेश यादव मय पुलिस टीम के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली निवासी अहकर उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र अशरफ अली, शऊद फैसल उम्र 28 वर्ष पुत्र माशूकउद्दीन, शेरू उर्फ एहसानुल हसन उम्र 28 वर्ष पुत्र अबरार अहमद उपरोक्त लोगों शांति भंग की सम्भावना पर धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
[05/10, 9:07 pm] +91 98391 01290: *एन. डी.कान्वेंट स्कूल एंड एंड कॉलेज,भरवारी में प्री-प्राइमरी पीटीएम और नन्हें कदम ऊंची उड़ान कार्यक्रम का आयोजन*
*कौशाम्बी* एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के प्री-प्राइमरी सेक्शन में एक विशेष दिन था जहाँ नन्हे कदम ऊंची उड़ान शीर्षक से एक शानदार कार्यक्रम और पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) का आयोजन शनिवार को किया गया। छोटे बच्चों के ये नन्हे कदम उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने के प्रतीक हैं, और यह कार्यक्रम उनके सपनों को उड़ान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।पीटीएम में अभिभावकों की भागीदारी पीटीएम के दौरान, अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और व्यक्तिगत विकास पर विचार-विमर्श किया।
अभिभावकों ने अपने बच्चों की पढ़ाई और अतिरिक्त गतिविधियों में उनकी प्रगति पर खुलकर चर्चा की। शिक्षकों ने भी बच्चों की सकारात्मक प्रगति और उनकी प्रतिभाओं को अभिभावकों के साथ साझा किया, जिससे बच्चों को और बेहतर दिशा देने में मदद मिली कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने अपने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और उत्साह को उजागर किया। बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे देखकर अभिभावक और शिक्षक दोनों ही भावविभोर हो गए।भविष्य के लक्ष्य”नन्हे कदम ऊंची उड़ान” कार्यक्रम ने यह दर्शाया कि बच्चे अपने कौशल और मेहनत से जीवन में ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के चेयरमैन निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि यह दिन प्रेरणा का स्रोत बना, जिससे बच्चों को अपने भविष्य की ऊंची उड़ान भरने की दिशा में मार्गदर्शन मिला।यह पीटीएम और कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें अभिभावकों का सहयोग और बच्चों का उत्साह अद्वितीय था। एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम था, जो बच्चों के भविष्य को और भी उज्ज्वल बनाएगा।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक कुमार मिश्रा कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार,डॉक्टर सचिन त्रिपाठी ,संध्या चौधरी, यशवी केसरवानी,रश्मि केशरवानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही
[05/10, 9:35 pm] +91 89577 51550: *सफाई न होने से नाराज रामलीला कमेटी के लोगों ने दिया धरना*
*कौशांबी*। मंझनपुर कस्बे सहित रामलीला प्रांगण में शनिवार को साफ सफाई न होने से नाराज कमेटी के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी मिलते ही नगर की ईओ प्रतिभा सिंह मौके पर पहुंची और धरना समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कमेटी के लोगों ने साफ सफाई न होने तक धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया।
नगर पालिका में अध्यक्ष व ईओ की खींचतान के चलते शनिवार को सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इससे नगर के प्रत्येक मोहल्ले में कूड़ा उठान नही हुआ और न ही साफ सफाई की गई। वहीं, रामलीला प्रांगण में सफाई न होने से गंदगी देख कमेटी के लोग बिफर पड़े। नाराज कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष आशीष केसरवानी बच्चा व महामंत्री पंकज गामा की अगुवाई में वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ईओ के पहुंचने पर जब बात नही बनी तो एडीएम अरूण कुमार गोंड मौके पर पहुंचे और कमेटी के पदाधिकारियों से बात की। एडीएम के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने रामलीला प्रांगण की साफ-सफाई की, जिसके बाद कमेटी के लोगों ने धरना समाप्त किया।
[05/10, 9:48 pm] +91 96216 39625: *जिला पूर्ति कार्यालय कौशांबी द्वारा जारी हुआ आदेश*
*कौशांबी।**आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ०प्र० द्वारा पत्र संख्या- 4073/आ०पू०रा०- निःशुल्क वितरण/2024 दिनांक 03.10.2024 द्वारा माह अक्टूबर 2024 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण माह अक्टूबर 2024 में वितरण दिनांक 05- 10-2024 से दिनांक 25.10.2024 के मध्य किया जाएगा।
उक्त के दृष्टिगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनहित में जनपद कौशाम्बी के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह माह अक्टूबर 2024 में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा0 गेंहू, 21 किग्रा० चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा० गेंहू, 03 किग्रा० चावल का वितरण किया जाएगा।
उक्त वितरण दिवसों में उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 6: 00 बजे से रात्रि 9 :00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। वितरण के दौरान उचित दर विक्रेता द्वारा प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में टोकन कार्डधारकों में वितरित किया जाएगा और समय की उपलब्धता एवं नई ई-पास मशीनों से हो पा रहे वितरण के अनुरूप उसमें अपेक्षित परिवर्तन करते हुए खाद्यान्न वितरण का कार्य पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा। मोबाईल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 25-10-2024 रहेगी।
पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाक में उपलब्ध खाद्यान्न की सीमा तक होगी। राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि वे उचित दर विक्रेता को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए नियमानुसार आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करने का कष्ट करें। किसी भी कार्डधारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा होती है तो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क करें। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:- जिला पूर्ति अधिकारी कौशाम्बी 7839564632, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सिराथू 7007172381, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मंझनपुर/चायल 7408164483
[05/10, 10:00 pm] +91 84000 70190: *लाखों खर्च होने के बाद अंधेरे में तब्दील हुआ टेढ़ी मोड़ ओवर ब्रिज*
*ओवर ब्रिज की स्ट्रीट लाइट महीनों से है खराब आने-जाने वाले राहगीरों को अंधेरे का करना पड़ता है सामना*
*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतर्गत टेढ़ी मोड़ शहजादपुर NH2 पुल 619no.के नीचे व ऊपर स्ट्रीक लाइट पूर्ण रूप से खराब हो गई है टेढ़ी मोड़ चौराहा पर नवरात्रि का पंडाल लगा हुआ है पूल के नीचे लोगों को आने जाने राजगीरों को दिक्कतों को काफी सामना करना पड़ा है अधिकारियों से कई बार शिकायत किया गया लेकिन अभी तक लाइट नहीं बनी टेढ़ी मोड़ के ग्रामीण सचिन, रामजी सुभाष गुप्ता विवेक सोनकर प्रेमचंद आदि लोगों ने 1033 पर कई बार कंप्लेंट भी किया लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला अखिल जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन है अखिल कब तक टेढ़ी मोड़ चौराहा अंधेरे में तब्दील रहेगा
[05/10, 10:09 pm] +91 98391 01290: *सड़क हादसे में दम्पत्ति सहित बहन घायल*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के अमीनपुर सवरो के पास बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है जानकारी के मुताबिक राजकरण पुत्र रघुराज सिंह निवासी गौरा तैयबपुर मंझनपुर अपनी पत्नी शकुंतला और बहन सुमन को बाइक से लेकर जा रहा था जैसे ही अमीनपुर सवरो करारी के पास वहां पहुंचा सड़क हादसे का शिकार हो गया है तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है जहां घायलों की हालत गंभीर है
[05/10, 10:09 pm] +91 98391 01290: *ई रिक्शा से टकराई कार तीन घायल*
*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भगत पुरवा के पास कार और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गई है जिससे हादसे में मैकू लाल निवासी भवनसुरी रिंकू पटेल निवासी मवाई और संजीव निवासी मंझनपुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
[05/10, 10:09 pm] +91 98391 01290: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के बरोलहा निवासी बाइक सवार राममिलम पुत्र सूबेदार कोखराज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं हादसे के बाद मामले की सूचना एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंचे एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है
[05/10, 10:09 pm] +91 98391 01290: *सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल*
*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के बहुगुरा गांव निवासी आशीष कुमार दिवाकर पुत्र राम आसरे अपने साथी राम भवन पुत्र गुलाब सिंह निवासी अम्बारी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार करारी थाना क्षेत्र के म्योहर के पास पहुँचे सड़क हादसे के शिकार हो गए हैं जिससे बाइक सामान दोनों लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए आसपास के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस और एम्बुलेंस को दी है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*