कौशाम्बी31अगस्त24*जूनियर इंटर- हाउस फुटबॉल ट्रॉफ़ी पर मेहता हाउस का कब्जा*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में जूनियर इंटर हाउस फुटबाल मैच के फाइनल में मेहता एवं मुंशी हाउस की टीम के बीच 31 अगस्त को फुटबाल मैच खेला गया जिसमें मेहता हाउस ने लगातार गोल करते हुए 5-0 से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के पहले हाफ में ही मेहता हाउस की तरफ से अमन,राजन एवं हिमांशु ने लगातार तीन गोल दागकर मुंशी हाउस को पीछे कर दिया।इसके बाद सेकंड हाफ में दुबारा से मेहता हाउस की तरफ से चैतन्य मिश्र,उत्कर्ष ने चौथा एवं पांचवां गोल करते हुए निर्णायक बढ़त बना लिया।मुंशी हाउस की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए मैच खेला लेकिन गोल करने में नाकामयाब रही।निर्धारित समय में मेहता हाउस ने मुकाबला 5-0 से जीत कर ट्रॉफ़ी पर कब्जा कर लिया।प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया तथा मेहता हाउस के सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दिया।मैच के दौरान रेफरी की भूमिका खेल शिक्षक सुधाकर सिंह ने निभाई। सुशील श्रीवास्तव, विवेक केशरवानी,सूरज मिश्र, सीता यादव आदि अध्यापकों और छात्र छात्राओं ने मैच का आनन्द लिया।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला व सम्भाग स्तरीय बालक/बालिका 17,19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित