कौशाम्बी30नवम्बर23*शराब के नशे में कार सवार चालक ने बच्चे को कुचला मौत*
*सिपाही की गाड़ी ने बच्चे को रौंदा आक्रोशित व्यापारियों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया*
*कौशाम्बी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सराय अकिल भगवती गंज फकीरा बाद में पुलिस की प्राइवेट गाड़ी ने बच्चे को रौंद दिया जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी बच्चे की मौत से नाराज लोगों ने नारे बाजी प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम कर दिया सैकड़ो लोगो का मजमा सड़क पर लगा हुआ है सिपाही के गाड़ी से बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर चायल क्षेत्राधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स पहुँच गयी है मामले को लेकर पुलिस और लोगों के बीच नोंक झोंक हुई मामला शान्त कराने में पुलिस के कुछ अधिकारी लगे है बताया जाता है कि हिमांशु केसरवानी उम्र 8 वर्ष सिपाही के वाहन से घायल हुआ है और अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे की रास्ते में मौत हो गयी है प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सिपाही की गाड़ी ने बच्चे को रौंदा है और अंकुर नाम के सिपाही का नाम हादसे में आ रहा है लोगों के अनुसार शराब के नशे में सिपाही था जिससे हादसा हुआ है घटना को अंजाम दे कर सिपाही मौके से फरार हो गया है घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया सर्किल सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*