कौशाम्बी30नवम्बर23*नेवादा ब्लॉक प्रमुख SC महिला के कार्यों का हो रहा हनन*
*कौशांबी नेवादा ब्लॉक के प्रमुख इमली गांव निवासी केलपती ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई थी।*
*पदभार संभालने के बाद आज तक उन्होंने अपने पद के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं किया*
*इन्होंने अपना प्रतिनिधि गांव के ही संदीप मिश्रा को बनाया है। आरोप है कि ब्लॉक के समस्त कार्य संदीप मिश्रा द्वारा किया जाता है।*
*इसकी कोई भी जानकारी ब्लॉक प्रमुख केलपती को नहीं होती है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि चेकों पर भी प्रतिनिधि ही हस्ताक्षर करते हैं।*
*क्षेत्र में चर्चा है कि ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि मनमाने ढंग से कार्य करते हैं।*
*ब्लॉक प्रमुख से शिकायत करने पर प्रतिनिधि उनकी बात नहीं मानते लोगों का तो यहां तक कहना है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी काफी नाखुश है और वह अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं।*
More Stories
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा
मथुरा 24 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*