कौशाम्बी3जून25*बकरीद के त्योहार को लेकर एसओ कोखराज ने किया पैदल गस्त*
*कोखराज कौशाम्बी* बकरीद के त्यौहार वा गंगा दशहरा को लेकर कोखराज थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोखराज थानेदार लगातार भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और आम जनमानस से वार्ता का उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए अपील कर रहे हैं इसी क्रम में फिर मंगलवार को कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे में थाना अध्यक्ष ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल भ्रमण किया लोगों से वार्ता किया शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद त्योहार पर खुले स्थान पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग