October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29सितम्बर24*एकजुटता ही किसी भी समाज के विकास की होती है कुंजी--सतीश नामदेव*

कौशाम्बी29सितम्बर24*एकजुटता ही किसी भी समाज के विकास की होती है कुंजी–सतीश नामदेव*

कौशाम्बी29सितम्बर24*एकजुटता ही किसी भी समाज के विकास की होती है कुंजी–सतीश नामदेव*

*मुख्यालय स्थित पीएचसी के सामने नामदेव समाज का आयोजित हुआ स्वागत समारोह*

*कौशाम्बी*। मंझनपुर मुख्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित नामदेव समाज के कार्यालय में रविवार को मासिक बैठक के साथ-साथ स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी सतीश नामदेव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील नामदेव ने तो अगुवाई चंद्रभान नामदेव ने किया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम संत शिरोमणि नामदेव महराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सतीश नामदेव ने कहा कि जो समाज संगठित होता है वही विकास के पथ पर अग्रसर होता है। एकजुटता ही ऐसी चीज है जो समाज के विकास की कुंजी बनती है, ऐसे में उन्होंने समाज को एकजुट और संगठित होकर एक साथ एक बैनर तले काम करने के लिए आह्वान किया। इस दौरान केशलाल नामदेव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नामदेव काकुत्स क्षत्रित महासभा ने कहा कि कौशाम्बी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के साथ गैर प्रांतो में भी नामदेव समाज एकजुट होने का काम कर रहा है। जिलाध्यक्ष सुशील नामदेव ने कहा कि हमारा नामदेव समाज एकजुट होकर एक बैनर तले समाज के हित में कार्य कर रहा है। समाज की एकजुटता का ही परिणाम रहा है कि राजनैतिक पार्टियों में जगह मिलने लगी।

कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान नामदेव ने कार्यक्रम में आए समाज के स्वाजातीय बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग जागरूक होकर मासिक के अलावा कहीं यदि जरूरत पड़ती है तो बड़ी संख्या पहुंचकर अपनी भागीदारी जरूर दर्ज कराएं ताकि समाज का उत्थान और विकास संभव हो सके। कार्यक्रम के दौरान समूचे जिले से आए नामदेव समाज के स्वजातीय बंधुओं ने अभी हाल ही में निर्वाचित हुए न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के जिला उपाध्यक्ष सतीश नामदेव को माला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं बधाई दिया कार्यक्रम को दीपक दर्जी, जिला महामंत्री संजीव नामदेव, कोषाध्यक्ष नर्बदा प्रसाद नामदेव, एडवोकेट विष्णु कुमार नामदेव, रामनरेश नामदेव पूर्व अवर अभियंता विद्युत, डा. मूलचंद्र, मनमोहन आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस दौरान गोकुल प्रसाद, प्रमोद कुमार, उरगेश कुमार, दिलीप कुमार, गयाप्रसाद, संजय कुमार, मुकेश कुमार, राजकरन, बीरेंद्र कुमार, सदन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.