कौशाम्बी28फरवरी24*अनियंत्रित डीसीएम ड्राइवर ट्रक से भिड़ा ,ड्राइवर गंभीर घायल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन मंडी समिति के पास अनियंत्रित डीसीएम ड्राइवर अज्ञात वाहन से भिड़ गया जिससे डीसीएम ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल भेज दिया है डीसीएम ड्राइवर बबलू पुत्र राजपाल निवासी अथसराय थाना सैनी कानपुर से प्रयागराज लेन पर प्रयागराज की तरफ जा रहा था नवीन मंडी समिति अझुवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर सामने जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया आवाज और ड्राइवर की चीख पुकार पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस और स्थानीय निवासियों के सहयोग से गंभीर घायल ड्राइवर को केबिन से निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा है ड्राइवर के दोनो पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*विधायक कृष्णा पासवान ने मुख्यमंत्री योगी जी से शिष्टाचार भेंट की।
कौशाम्बी5जुलाई25*बूथ,न्याय पंचायत,और ब्लॉक तक कांग्रेस की विचाधारा को पहुंचाना हमारा संकल्प – राजेश तिवारी*
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* राहुल गांधी का सेनेटरी पैड पर लगा फोटो, भाजपा अन्ध भक्त का एक फेक वीडियो।