July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28नवम्बर23*केपीएस फिएस्टा 5 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना एनडी कॉन्वेंट स्कूल*

कौशाम्बी28नवम्बर23*केपीएस फिएस्टा 5 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना एनडी कॉन्वेंट स्कूल*

कौशाम्बी28नवम्बर23*केपीएस फिएस्टा 5 चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना एनडी कॉन्वेंट स्कूल*

*म्यूजिकल चेयर प्रतिस्पर्धा में एनडी की अभिभावक सीमा देवी बनी स्कूटी विजेता एवं केपीएस के अभिभावक सूरज यादव बने बाइक विजेता*

*कौशाम्बी।* भीटी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल और कॉलेज के प्रांगण में रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभी कॉलेज कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी ,कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भीटी एवं एनडी कन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज भरवारी के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सभी टीमों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आज कार्यक्रम के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी (पूर्व कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय एवं वर्तमान सदस्य उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन काउंसिल चेयरमैन) एवं संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन केपीएस भीटी के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सरस्वती वंदना ,गणेश वंदना, छोटी सी प्यारी सी एक्ट जो की किडजी शिक्षक के बच्चों द्वारा किया गया उसके उपरांत आर्मी एक्ट ,हरियाणा डांस, सेफ गर्ल्स एक्ट के माध्यम से समाज को बच्चियों के सुरक्षा एवं शिक्षा का संदेश दिया गया वहीं जूनियर सेक्शन के बच्चों के द्वारा मैं निकला गड्डी लेकर डांस मंच के माध्यम से दिखाया गया जिसमें उपस्थित दर्शक दीर्घा में सभी जनमानस झूम उठे ,आर्मी एक्ट जो की केपीएस भरवारी के बच्चों द्वारा किया गया ,राजस्थानी एक्ट केपीएस भीटी के बच्चों के द्वारा, पेट्रियोटिक सॉन्ग, पंजाबी मैशअप आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मंचन करके दिखाया वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ,अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता फाउंडर देव बाबू गुप्ता डायरेक्टर श्रीमती सीमा पवार की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ।

केपीएस फिएस्टा 5 के मुख्य खेल में बनाना रेस , हर्डल रेस, 1 लेग रेस, बैलेंस रेस, बकेट रेस,बटरफ्लाई रेस, जोड़ा रेस , फ्रॉग रेस, 50 मीटर रेस, 100 मी रेस, 200 मी रेस, 400 मीटर रेस ,400 मीटर रेस, 4 into 100 m , रिले रेस, लॉन्ग जंप, बैडमिंटन, जैवलिन, डिस्कस, ,चेस, वॉलीबॉल आदि आदमी तीनों स्कूल के छात्राओं ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा किया इस एनुअल स्पोर्ट्स मीट केपीएस फिएस्टा 5 की सबसे बड़ी विशेषता अभिभावकों का प्रतियोगिता में भाग लेना और म्यूजिकल चेयर प्रतिस्पर्धा के माध्यम से पुरुष अभिभावक को इनाम स्वरूप बाइक एवं महिला अभिभावक को स्कूटी दिया गया स्कूटी विनर एनडी कन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज की अभिभावक सीमा देवी रही एवं बाइक विनर केपीएस भरवारी के अभिभावक सूरज यादव रहे वहीं अभिभावकों की टैग आफ वार वार प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ जिसमें पुरुष प्रतिस्पर्धी में विनर केपीएस के अभिभावक रहे एवं महिला प्रतिस्पर्धी में एनडी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज की महिला अभिभावक रही खेलकूद के इस महाकुंभ में अभिभावक छात्र एवं छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षकों एवं उपस्थित जनमानस में गजब उत्साह दिखाई दे रहा था और पूरी ऊर्जा के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे थे केपीएस फिएस्टा 5 2023- 24 आयोजन के विजेता एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज भरवारी रही एवं उपविजेता केपीएस भरवारी रही।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि किसी भी कार्य को सफल करने के लिए सफल करने के लिए समर्पण ,कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है आप सभी कठिन परिश्रम करें और देश का नाम ऊंचा करें आप ही में से कोई डॉक्टर है कोई इंजीनियर है कोई देश का प्रधानमंत्री है कोई वैज्ञानिक है यह तभी संभव है जब आप अपने शिक्षा प्राप्त करने के प्रति गंभीर और समर्पित रहेंगे वही संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शिक्षा के प्रति एकाग्रता बढ़ती है केपीएस फिएस्टा 5 के इस सफल आयोजन के लिए श्री गुप्ता जी ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दिया संस्थान की डॉक्टर श्रीमती सीमा पवार ने वहां उपस्थित समस्त अभिभावकों का अभिवादन किया और अपने संदेश में कहा कि खेलकूद के आयोजन से बच्चों के अंदर उत्साह का संचार होता है और शारीरिक विकास के साथ ही साथ मानसिक विकास भी होता है इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर वाइस चेयरपर्सन सपना गुप्ता फाउंडर देव बाबू गुप्ता संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा कोऑर्डिनेटर प्रखर किडजी प्रिंसिपल नेहा गुप्ता कोरियोग्राफर दीपक डांस पीटीआई अखिलेश संस्कृति त्रिपाठी नारायण सुजीत विकास रेफरी उद्धव शशांक श्रीवास्तव सौरभ सिंह बद्री विशाल शुक्ला सुमन कुशवाहा आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे.

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.