कौशाम्बी28अप्रैल24*कलश यात्रा के साथ नव दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ*
*महेवाघाट कौशाम्बी* सरसावा ब्लाक के रायपुर व कटरी ग्राम सभा के बीच स्थित प्राचीन भैरम बाबा मंदिर में प्रयागराज के संत श्री श्री 108 श्री महंत परमानंद दास जी महाराज के नेतृत्व में श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ। भव्य एवं पारंपरिक वेश में भैरम बाबा मंदिर में श्री मद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ सैकड़ो महिला पुरुष भक्तों ने सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा लगाते हुए भ्रमण किया। यमुना नदी के पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ कलश स्थापित किया गया। आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास दिलीप जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। मुख्य यजमान श्री मुन्ना लाल त्रिपाठी व रामेश्वरी देवी, राम सेवक त्रिपाठी श्रवण सोनू, राहुल, छोटू, बउआ जानू , रायपुर ,रानीपुर, हटवा, कटरी , आदि ग्राम सभा के ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*