कौशाम्बी27फरवरी24*सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए 20 वर्षों से अधिकारियों की चौखट पर दौड़ रहा सूरदास*
*कौशांबी* विकास खण्ड मंझनपुर के अंतर्गत दीवर गांव का दोनों आँख से अंधा गरीब दास चौरसिया पुत्र पीतम्बर लाल चौरसिया सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए बीते 20 वर्षों से अधिकारियों की चौखट पर दौड़ रहा है लेकिन उसके बाद सूरदास को किसी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है बचपन से जन्म जाति अंधे लगभग 65 वर्ष उम्र हो जाने के बाद इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है अंधे होने के बाद इनका हौसला कम नहीं हुआ और लगातार अधिकारियों के चौखट पर योजनाओं का लाभ लेने के लिए फरियाद करते रहे लेकिन अधिकारी पारदर्शी तरीके से योजनाओं के संचालन की बात करने के बाद दोनों आंख से अंधे व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं दे सके हैं मौजूदा सरकार डंका पीटती है कि हमने पूरे हिंदुस्तान में गरीब किसान दिव्यांगजन के लिए कई योजनाएं चलाई है सरकार के सांसद विधायक सरकारी योजनाओं के पारदर्शी तरीके से लागू होने की बड़ी-बड़ी बात बड़े-बड़े मंच से कर सीना चौड़ा कर लेते हैं लेकिन आज तक अंधे गरीब दास चौरसिया को सरकार के द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है अंधे गरीब दास चौरसिया का आज तक न ही आयुष्मान कार्ड बना है और न ही कालोनी दिया गया न ही शौचालय दिया गया यह कैसी विडंबना है कि उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद के गृह जनपद में लोग सरकार के द्वारा पारित किए गए कानून का उलंघन करके एक गरीब असहाय अंधे को किसी ने कोई सुविधा नहीं प्रदान किया जिससे सरकार की योजनाओं के पारदर्शी तरीके से लागू होने की हकीकत का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कितना लोगो का भला कर रही है ऐसे कितने लोग कौशांबी में पड़े है जो सरकार के लाभ से वंचित हो चुके है
More Stories
मथुरा 5 जुलाई 25 जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारियों संग जिला कारागार मथुरा का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण*
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,