July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

कौशाम्बी27नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें

[27/11, 5:46 pm] +91 99191 96696: *धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश सरकार और अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज भानु भास्कर के निर्देशन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में धार्मिक सार्वजनिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर कौशाम्बी पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा धार्मिक वा सार्वजनिक स्थलों पर प्रयोग में लाये जा रहे अवैध लाउडस्पीकर के विरुद्ध दिनांक 27 नवम्बर को प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में मानक के विपरीत लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्रों पर कार्रवाई की गई है जनपद में
कुल 203 धार्मिक सार्वजनिक स्थल है,मानक के विपरीत 56 ध्वनि विस्तारक यंत्र पाए गए 25 लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज मानक अनुसार कम कराये गये 31ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों से उतरवाए गए तथा सख्त हिदायत दी गयी है।

[27/11, 5:46 pm] +91 99191 96696: *घर के बाहर सो रहे अधेड़ की ठंड लगने से मौत*

*परिजनो में मचा कोहराम*

*कौशाम्बी।* जिले में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है,ठंड से गरीब परिवार अब परेशान होने लगे है,ठंड लगने से सोमवार की रात एक अधेड़ की तबियत बिगड़ गई,जब तक परिजन इलाज के लिए ले जाते उसकी मौत हो गई,अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर के निवासी कमलेश सरोज उम्र 40 वर्ष लगभग पुत्र राम दास प्रतिदिन की तरह अपने घर के बाहर बिस्तर लगाकर सो रहे थे,रात में ठंड लगने से अचानक उसकी तबियत खराब हो गई,परिजन जब तक उसे इलाज के लिए कही ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई।

मृतक कमलेश के 4 छोटे छोटे मासूम बच्चे है।कमलेश की मौत से उसकी पत्नी और मासूम बच्चे बेसहारा हो गए है।परिजनो ने मृतक का अंतिम संस्कार संदीपन घाट पर ले जाकर कर दिया है।

[27/11, 6:38 pm] +91 99191 60604: *कृष्ण सुदामा झांकी व राधा कृष्ण झांकी ने दर्शको का मनमोहा*

*थाना चरवा क्षेत्र के सैय्यद सरांवा गांव में एक दिवसीय मेला हुआ सम्पन्न*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा गांव में एक दिवसीय मेले में मनमोहक झांकियों का आनन्द हजारों की तादात में मेला देखने पहुचे दर्शको ने लिया मेला देखने महिला पुरुष बच्चे बूढ़े सहित हजारों लोग मेला में पहुंचे और जमकर आनंद लिया सैय्यद सरांवा मेला में मुस्कान चौराहे से तीन झांकिया निकल कर रामलीला मैदान तक कलात्मक झांकिया प्रदर्शित हुई। जिसे देखने के लिए इलाके का हुजूम उमड़ पड़ा कलाकारों ने राधा कृष्ण लीला कृष्ण सुदामा लीला महाकाल भक्ति लीला ,साई बाबा कथा आदि भक्ति लीलाओं से ग्राम वासियों व दर्शको का मन मोह लिया।

*मेले में डीजे कम्पटीशन को लेकर कमेटी के सदस्य व चौकी प्रशासन में हुई नोकझोंक*

*कौशाम्बी।* सैय्यद सरांवा मेले में सोमवार सुबह 6 बजे मेला कमेटी ,चौकी कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि चौकी का कम्पटीशन चौराहे से 200 मीटर अंदर तालाब के पास हो रहा था जिसमे सैय्यद सरांवा चौकी प्रभारी व अन्य सिपाहियों ने आकर मारा पीटा जिस पर आक्रोशित होकर ग्राम वासी व कमेटी सदस्यों ने इनकी शिकायत कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर से की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.