August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी27जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

 

[27/07, 7:02 pm] +91 81156 50600: *विपरीत दिशा से जा रहे अप्पे वाहन से भिड़े बाइक सवार,कई घायल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के लोहदा मोड से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे अप्पे वाहन से बाइक सवार भिड़ गए जिससे कई लोग घायल हो गए ।
घटनाक्रम के मुताबिक आयुष कुमार पत्नी नेहा,शालू पुत्री मुकेश कुमार निवासी अबूनगर फतेहपुर के साथ 2 बाईकों से मनगढ़ जा रहे थे ज्योंहि बाइक सवार सैनी कोतवाली के हड्डी मिल के सामने पहुंचे विपरीत दिशा से अ झु वा की तरफ जा रहे अप्पे से भिड़ गए पीछे दूसरे बाइक सवार शालू पुत्री मुकेश वाली बाइक भी भिड़ गई जिससे सभी सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए,एक और बाइक सवार विमलेश पुत्र महंगूलाल निवासी अकबर कड़ा धाम भी भिड़ गए जिससे सभी चोटहिल हो गए जिसमें आयुष और उसकी पत्नी नेहा ,शालू गंभीर घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस से सिराथू सीएचसी भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने नेहा और आयुष को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

[27/07, 7:40 pm] +91 81156 50600: *बाजार के लिए निकली किशोरी गायब*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी घर से बाजार के लिए निकली थी, जिसके बाद किशोरी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन के बाद पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।सैनी कोतवाली के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी शुक्रवार की सुबह घर से बाजार के लिए निकली थी। जिसके बाद शाम तक घर वापस नहीं लौटी , परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
[27/07, 7:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *खेतों में चर रही भैंस को लगा 11000 वोल्ट का करंट मौके पर मौत*

*कौशांबी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के देवख़रपुर गांव में बिजली के पोल स्पोर्टर की तार में करंट आने से भैंस की मौत हो गई है जानकारी के मुताबिक थाना मँझनपुर क्षेत्र के देवखरपुर गांव के चौबे पासवान की भैंस बाहर चर रही थी 11000 के लगे ट्रांसफार्मर की पोल की सपोर्ट पर लगी वायर में करंट उतरने से भैंस की मौत हो गई,तो वहीं पशुपालक चौबे पासवान ने विद्युत विभाग से लेकर राजस्व विभाग को सूचित किया और पशु डॉक्टर से पोस्टमार्टम करने की मांग किया!

[27/07, 7:49 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *थाना सैनी पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 540/18 धारा 138 विद्युत अधिनियम से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त जगेश कुमार पुत्र मैकूलाल निवासी गरई थाना सैनी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।

[27/07, 7:51 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 132/2013 धारा 452/504 भादवि से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र स्व0 गुलाब सिंह निवासी ग्राम देवाना थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।

[27/07, 7:52 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *थाना करारी पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 82/2022 धारा 128 सीआरपीसी थाना कोखराज से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त सलमान खान पुत्र आबिद अली निवासी भैलामकदूमपुर थाना करारी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है ।

[27/07, 7:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: 👉रिश्तेदारियां गिनाने वाले बिजली अधिकारी पर गिरी गाज़, ऊर्जा मंत्री ने किया सस्पेंड

👉बस्ती जिले में बिजली कटौती से परेशान एक रिटायर्ड पीसीएस अफसर को बिजली विभाग के एक अधिकारी से समाधान की उम्मीद थी, लेकिन जवाब में उन्हें मिला घमंड और राजनीतिक रौब का प्रदर्शन।
यह मामला तब तूल पकड़ा जब अधीक्षण अभियंता (SE) प्रशांत सिंह से शिकायत पर बात करते हुए उन्होंने खुद को रामजी लाल सुमन, बेबी रानी मौर्य और राज बब्बर का रिश्तेदार बताते हुए बिजली की समस्या टाल दी।

*Padnews*

👉बजाय समाधान देने के, उन्होंने उपभोक्ता को 1912 पर कॉल करने की सलाह दी और बात खत्म कर दी।

👉इस घटना की ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे ही वायरल हुई, मामले की गूंज ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक पहुँची। मंत्री ने बिना देरी किए कार्रवाई करते हुए SE प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

👉ऊर्जा मंत्री ने स्पष्ट कहा “जनता की समस्या को सुनना और समाधान देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। कोई भी अफसर अपने पद का दुरुपयोग कर जनता को अपमानित नहीं कर सकता।

👉इस मामले के बाद बिजली विभाग के अन्य अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। जनता को उम्मीद है कि अब ऐसी शिकायतों पर जल्द और संवेदनशील कार्रवाई होगी।

👉यह कोई पहली घटना नहीं है जब 1912 प्रणाली के नाम पर शिकायतें टाल दी जाती हैं। लेकिन इस बार आवाज़ रिटायर्ड अधिकारी की थी, जिसने सिस्टम की नींव तक झकझोर दी।
[27/07, 8:26 pm] +91 99191 96696: *RO/ARO परीक्षा कौशांबी के 13 परीक्षा केंद्रों पर 46 प्रतिशत उपस्थिति। कुल 5280 अभ्यर्थी पंजीकृत*

*केवल 2443 हुए उपस्थित प्रशासनिक सख्ती के बीच अनुपस्थित छात्रों की बड़ी संख्या चर्चा में*

*कौशांबी बना परीक्षा पारदर्शिता का मॉडल, लेकिन उपस्थिति दर मात्र 46.9%*

*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित RO/ARO परीक्षा 2025 को कौशांबी में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की सतत निगरानी में परीक्षा संचालन को प्रदेश भर में एग्जाम मॉडल के रूप में सराहा गया। हालांकि, परीक्षा में 5280 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से मात्र 2443 छात्र ही उपस्थित हो सके, शेष 2837 छात्र अनुपस्थित रहे। यह उपस्थिति दर सिर्फ 46.9% रही, जो प्रशासनिक अनुशासन और पारदर्शिता के बीच एक अलग ही चर्चा का विषय बन गई।

केंद्रवार उपस्थिति विवरण
क्रमपरीक्षा केंद्र कुल छात्र उपस्थितअनुपस्थित

कौशांबी पब्लिक स्कूल, बिदनपुर ककोड़ा (कोखराज) 480 205 उपस्थित, 275 अनुपस्थित

एम.बी. कॉन्वेंट एंड कॉलेज, ओसा (मंझनपुर) 480 225 उपस्थित, 255 अनुपस्थित

मान सिंह इंटर कॉलेज, अलीपुर जीता 384 175उपस्थित 209अनुपस्थि

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल, मंवारा 384 178उपस्थित, 206अनुपस्थि

नेशनल इंटर कॉलेज, मंवारा 384 192उपस्थित, 192अनुपस्थित

भवंस मेहता कॉलेज, भरवारी (कोखराज) 384 186उपस्थित ,
198अनुपस्थित

श्री हुबलाल इंटर कॉलेज, भरवारी 384 179उपस्थित, 205 अनुपस्थित

कृषक इंटर कॉलेज, हिनौता (महेवाघाट) 384 153उपस्थित, 231अनुपस्थित

डॉ. रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल, करारी 480 208उपस्थित, 272 अनुपस्थित

करारी इंटर कॉलेज, करारी 384 185उपस्थित, 199अनुपस्थित

एस.ए.वी. इंटर कॉलेज, सैनी (हिंदी मीडियम) 384 164उपस्थित, 220अनुपस्थित

एस.ए.वी. इंटर कॉलेज, सैनी (इंग्लिश मीडियम) 384 199उपस्थित, 185अनुपस्थित

सरदार पटेल इंटर कॉलेज, सराय अकिल 384 194उपस्थित, 190अनुपस्थित

कुल परीक्षार्थियों के आंकड़े

कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 5280
कुल उपस्थित परीक्षार्थी- 2443
कुल अनुपस्थित परीक्षार्थी- 2837
औसत उपस्थिति दर लगभग 46.9%

प्रशासन का सख्त रुख रहा प्रभावी
हर केंद्र पर CCTV, AI पहचान मशीनें, महिला-पुरुष पुलिस बल, मेडिकल सुविधा और समयबद्ध प्रवेश की पुख्ता व्यवस्था रही,डीएम-एसपी ने केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा
जनपद में परीक्षा पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में कराई गई। अनुपस्थित छात्रों की संख्या पर आयोग द्वारा समीक्षा की जा सकती है, लेकिन आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित रहा। एसपी राजेश कुमार ने कहा परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं आई। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे परीक्षा निष्पक्ष और नकल विहीन रही।

[27/07, 9:44 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने कर ली आत्महत्या*

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ क़े बीकेटी थाने में तैनात कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने हरियाली तीज क़े दिन अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उसने ससुराल पक्ष पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न व पति पर दूसरी शादी की साजिश जैसे गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में सौम्या ने रोते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की… “मैं मर रही हूं, लेकिन इन लोगों को मत छोड़िए।”

🎥 वीडियो में सौम्या ने अपने जख्म दिखाए और कहा कि ससुराल वाले कहते हैं, “इसे मार दो, मैं तुम्हें बचा लूंगा।” उसने यह भी कहा कि “मैं पुलिस में हूं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती”—यह कथित बयान उसके पति का था। सौम्या ने मेंहदी लगे हाथों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बैकग्राउंड में Sayyara फ़िल्म का गाना बज रहा था। कुछ ही घंटे बाद, उसकी मौत की खबर आई।

*_JusticeForSoumya_*
💬 यह सिर्फ एक खबर नहीं, एक सवाल है? बेटियां आज भी सुरक्षित हैं? क्या सोशल मीडिया पर दर्द दिखाना ही आखिरी रास्ता रह गया है?
*DomesticViolence*

Taza Khabar