कौशाम्बी27अप्रैल24*रियाज कॉलेज के मेघावियों को डीआईओएस ने किया सम्मानित*
*कौशांबी* यूपी बोर्ड की इंटर मीडिएट परीक्षा में राज्य की टॉप टेन सूची में जगह बनाने वाली रियाज इंटर मीडिएट कॉलेज उखैय्या खास करारी की छात्रा सलोनी सिंह व जिले की टॉप टेन सूची में जगह बनाने वाली मिस्बा फात्मा व रूबी देवी के सम्मान में विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सचिदानन्द यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने गीत, कविता, नज़्म आदि प्रस्तुत किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरिक्षक डॉ सचिदानन्द यादव ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता।अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने बच्चों को कविता और शायरी भी सुनाई और तमाम तरह के पारिवारिक व सामाजिक पहलुओं पर भी अपनी बात रखी।उन्होंने विद्यालय की तीनों मेघावी छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें