कौशाम्बी26सितम्बर23*रक्त रंजित युवक का मिला शव हत्या की आशंका*
*घटना स्थल पर लगा ग्रामीणों का मजमा सूचना पाकर पहुंची पुलिस*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के गनपा गांव के बाहर एक किसान के तिल के खेत में एक युवक का रक्तरंजित शव मिला है युवक के शरीर में धारदार औजार से गम्भीर चोट के निशान और गले में गोली मारने के निशान मिले हैं रक्तरंजित शव मिलने की जानकारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के गनपा गांव में मंगलवार की दोपहर बाद गांव के बाहर खेत में किसान काम कर रहे थे उन्होंने देखा कि तिल के खेत में एक युवक का शव पड़ा है जिसके शरीर में धारदार औजार से गंभीर चोट के निशान है गले में गोली मारे जाने जैसा निशान दिखाई पड़ रहा हैं खेत में रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन फानन में तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन काफी प्रयास के बाद भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है आशंका जताई जा रही है कि युवक की कही अन्यत्र हत्या कर शव को तिल के खेत में फेंका गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
मिर्जापुर21जुलाई25 *पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सपा का हल्ला बोल*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन*
मिर्जापुर: 20जुलाई 25 *प्रशिक्षणार्थीयो के वाहिनी आगमन पर स्वागत*
मिर्जापुर: 21जुलाई 25 *एफ०एस०डी०एo ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया*