July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मई24*ट्रैक्टर चालक को लाठियों से पीटा भतीजे को मारी गोली*

कौशाम्बी26मई24*ट्रैक्टर चालक को लाठियों से पीटा भतीजे को मारी गोली*

कौशाम्बी26मई24*ट्रैक्टर चालक को लाठियों से पीटा भतीजे को मारी गोली*

*घायल चाचा भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती*

*चायल कौशाम्बी* प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी कल्लू सिंह पुत्र खड़क सिंह ट्रैक्टर लेकर 26 मई की दोपहर 11:00 बजे जा रहा था रास्ते में गांव के आधा दर्जन दबंगों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडे से जमकर पीट दिया है है जिससे ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोटें आई है हमले के बाद घायल ट्रैक्टर चालक घर पहुंच परिवार को पूरी बात बताई पीछे से आधा दर्जन दबंग लाठी डंडा बंदूक लेकर उसके घर पहुंच गए गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी उसके भतीजे शेर सिंह को गोली मार दी है जिससे शेर सिंह गंभीर रूप से घायल है और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा हमले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई भीड़ देखकर हमलावर ललकारते हुए फरार हो गए हैं डायल 112 पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी गई जिस पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची है तब तक हमलावर फरार हो चुके थे घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है जहां भतीजे की हालत गंभीर है खबर लिखे जाने तक हमला करने वाले लोगो की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है हमला करने वाले लोगों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.