कौशाम्बी26फरवरी24*मरधरा असरफपुर में अंडरपास पुल का शिलान्यास*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* चायल तहसील के मरधरा मजरा असरफपुर में 26 फरवरी को अंडरपास पुल का शिलान्यास किया गया मरधरा असरफपुर जीवनगंज कसिया पूर्व मूरतगजं पट्टी परवेजाबाद नज़र गजं जलालपुर बोरियों जलीलपुर लालपुर दरबेशपुर आदि दर्जनों गांव में किसानों ग्रामीणों छात्र छात्राओं महिलाओं में खुशी कि लहर दौड़ गई है नागरिकों ने कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष शिवमोहन मौर्या के प्रयास का स्वागत किया
अध्यक्षता कोआपरेटिव बैंक प्रयागराज कौशाम्बी के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या ने किया इस मौके पर संतोष सोनकर रामनरेश पासी दिनेश श्रीवास्तव उमेश गुप्ता छोटे लाल विश्वकर्मा सुभाष केसरवानी इसरार अहमद लालता प्रसाद रणविजय सिंह अश्वनी अकरम सिद्दीकी योगेश शाहू नरेश शाहू आदि सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालन मनोज सिंह ने किया
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।