कौशाम्बी26अगस्त24*ढेरहा गांव के विकास कार्यों में धांधली की शिकायत*
*विकास कार्यों की जांच कराई तो ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कारनामों का होगा खुलासा*
*खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार में बराबर की हिस्सेदारी लगातार बनाए हुए हैं*
*महेवाघाट कौशांबी* सरसावा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढेरहा और उसके माजरा निगाहा तिवारी का पुरवा में विकास कार्यों में बड़ी धांधली की शिकायत करने के लिए ग्रामीण लामबंद हो गए हैं दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त विकास आयुक्त जिला अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर गम्भीर आरोप लगाया है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नियमित बैठक कर विकास कार्यों का एजेंडा नहीं बनाया जाता है सब कुछ मनमानी और तानाशाही पूर्वक गांव में किया जा रहा है विकास के बजाय योजनाओं में कमीशन की वसूली अधिक हो रही है राज्य वित्त केन्द्रीय वित्त नाली खड़ंजा सीसी रोड इंटरलॉकिंग और हैंडपंप मरम्मत सहित विभिन्न योजनाओं में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव बड़ी धांधली कर मालामाल हो रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में जिन लोगों के घरों पर हैंडपंप लगाए गए हैं उनसे 10000 रुपए की वसूली की गई है गांव में विकास नहीं हो रहा है और सरकारी रकम फर्जी बिल बाउचर के सहारे अभिलेखों में खर्च हो रही है ग्रामीणों ने बीते 3 वर्षों के दौरान गांव में कराए गए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को दंडित किए जाने की मांग अधिकारियों से की है गांव में बड़े धांधली की चर्चा है और अधिकारियों ने निष्पक्ष तरीके से गांव में कराया गया विकास कार्यों की जांच कराई तो ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के कारनामों का खुलासा होगा इन पर मुकदमा दर्ज हो गई उनकी गिरफ्तारी होगी और उनके अधिकार भी छीने जा सकते हैं लेकिन क्या निष्पक्ष तरीके से जांच हो पाएगी क्योंकि खंड विकास अधिकारी सरसवा और एडीओ पंचायत सरसवा ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार में बराबर के हिस्सेदारी लगातार बनाए हुए हैं जिससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद ग्रामीणों को नहीं है
*शैलेंद्र मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र महेवाघाट जनपद कौशांबी मोबाइल नंबर 9452192016*
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग