September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कौशाम्बी26अगस्त21*सड़क में लगे इंटरलॉकिंग को उखाड़ ले गए चोर*

कौशाम्बी26अगस्त21*सड़क में लगे इंटरलॉकिंग को उखाड़ ले गए चोर*

*योगीराज में चोरों का हौसला बुलंद*

*कौशांबी* तहसील चायल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलीपुर टाटा में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क को उखाड़कर इंटरलॉकिंग ईट चोर उठा ले गए ग्राम पंचायत बालीपुर टाटा के मजरा तिलातारा गांव से बालीपुर टाटा मेन मार्ग पर जुड़ी इंटरलॉकिंग की ईंट को चोरों ने उखाड़ लिया बता दें कि योगीराज में इस तरह की चोरियां होना आम बात हो गई है वही पर कुछ दिन पहले बाउंड्री के लिए रखी लाल ईटे लगभग 800 ईटे भी चोर उठा ले गए थे सुबह इसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान को लगी तब उन्होंने मौकाए वारदात पर जा कर हकीकत देखी और मामले की सूचना पुलिस को दी

 

Taza Khabar