कौशाम्बी25सितम्बर25*अपर जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश*
*स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव-एडीएम.*
*कौशांबी।* अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने स्वच्छता ही सेवा-2025 “एक दिन एक घंटा, एक साथ” के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया।अपर जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव है इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने भी साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।